बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. पायल के माता पिता मौसमी चटर्जी और जयंता मुखर्जी ने अपने दामाद पर उनकी बेटी की देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाया था. वहीं अब उनके दामाद डिक्की सिन्हा ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.


स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में डिक्की सिन्हा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा, "मुझे मेरी पत्नी से कोई समस्या नहीं थी. मेरी पत्नी आखिरी सांस तक मेरे साथ थी. मुझे पर जो लापरवाही का इलजाम लगाकर केस किया था वो भी मैंने जीत लिया था."


डिक्की ने कहा, "मौसमी चटर्जी ने मेरी पत्नी की मौत के बाद उसका चेहरा तक नहीं देखा और ना ही वो मुर्दाघर भी नहीं आईं. यहां तक कि मौसमी अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुईं. हालांकि उनके पिता और उनकी बहन मेघा जरुर अंतिम संस्कार में आए थे."


डिक्की सिन्हा ने बताया मौसमी चटर्जी ने पायल की बीमारी को एक अहम मुद्दा बना दिया था. जबकि पायल की देखभाल को लेकर कुछ सेलेब ने मेरी प्रशंसा भी की थी. मौसमी ने पूरी लड़ाई शुरू कर दी और इसके बारे में सार्वजनिक हो गईं. डिक्की ने आगे बताया कि पिछले 2 महीनों के अस्पताल में रहने के दौरान मौसमी 5 मिनट के लिए केवल 5 बार अस्पताल आईं. मेरे पास सबूतों की रिकॉर्डिंग है. मैंने उन्हें कभी भी पायल को देखने से मना नहीं किया था.


आपको बतादें कि पिछले हफ्ते मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा ने लंबी बीमारी के बाद मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. पायल के परिवार ने अपने दामाम डिक्की सिन्हा पर अस्पताल से छुट्टी के बाद पायल की देखभाल में लापरवाही का आरोप भी लगाया था. जिसके बाद अब डिक्की ने उन आरोपों को खारिज करते हुए कई खुलासे किए हैं.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड



ये भी पढ़ें


92 साल की आयु में अभिनेता श्रीराम लागू का पुणे में निधन


अभिनेत्री पायल रोहतगी को बूंदी कोर्ट से मिली जमानत, नेहरू परिवार पर की थी टिप्पणी