जब इस हिट फिल्म से Moushmi Chatterjee को जया बच्चन ने किया था रिप्लेस, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द
Moushmi Chatterjee: मौसमी चटर्जी 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. मौसमी ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई थी हालांकि एक्ट्रेस को कई फिल्मों से रिप्लेस किया गया.
![जब इस हिट फिल्म से Moushmi Chatterjee को जया बच्चन ने किया था रिप्लेस, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द Moushumi Chatterjee was being replaced by Jaya Bachchan from film Koshish after three days of shooting जब इस हिट फिल्म से Moushmi Chatterjee को जया बच्चन ने किया था रिप्लेस, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/892f3386860c1ce09a600c66462a81891682559319494209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moushmi Chatterjee On Replacement From Koshish: मौसमी चटर्जी बॉलीवुड की 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. मासूम चेहरा और अपनी चुलुबली अदाओं से उन्होंने लाखों को अपना दीवाना बना लिया था. मौसमी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. वेटरन एक्ट्रेस आखिरी बार डायरेक्टर शूजीत सरकार की साल 2015 में आई फिल्म ‘पीकू’ में देखा गया था.
वहीं हाल ही में मौसमी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी सफर के बारे में बात की. उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे 1972 में गुलजार निर्देशित फिल्म ‘कोशिश’ में तीन दिन की शूटिंग करने के बावजूद उन्हें हटा दिया गया था और उनकी जगह जया बच्चन ने ले ली थी.
कई फिल्मों में रिप्लेस की गई थीं मौसमी चटर्जी
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान मौसमी ने कहा कि उन्होंने एक्टिंग से बीच में ही ब्रेक ले लिया था क्योंकि वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल बाउंड्रीज से समझौता नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने खुलासा किया कि इस वजह से उन्हें कई फिल्मों में रिप्लेस किया गया था.
‘कोशिश’ की तीन दिन की शूटिंग के बाद बाहर हो गईं थीं मौसमी
मौसमी ने ये भी खुलासा किया कि फिल्म ‘कोशिश’ की शूटिंग के तीन दिनों के भीतर, वह देख सकती थी कि उस दौरान क्या हेरफेर किया गया था. सेट पर सुबह से रात तक जया के सेक्रेटरी को वह ऑफिस में देखती थीं. फिर अचानक गुलजार ने मौसमी को अगले दिन से थोड़ी देर रात शूटिंग करने को कहा था. इस पर मौसमी ने उन्हें बताया कि उनके घर पर एक बच्चा है और वह केवल एक शिफ्ट में शूटिंग कर सकती हैं. तब गुलज़ार ने सबके सामने मौसमी से कहा, "तुम्हें पता है कि इस स्पॉट को लेने के लिए कितनी एक्ट्रेसेस लाइन में हैं."
गुलज़ार की इस स्टेटमेंट से वे काफी आहत हुई और मौसमी ने फौरन जवाब देते हुए कहा, "तो उन्हें ले लो." मौसमी ने आगे बताया कि गुलज़ार ने उनके ससुर और एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर हेमंत कुमार से भी कॉन्टेक्ट किया था ताकि वह उनमें कुछ समझ पैदा कर सके. और उनके ससुर ने कहा, "उसे जाने दो."
‘कोशिश’ में संजीव कुमार और जया बच्चन की जोड़ी आई थी नजर
बता दें कि फिल्म ‘कोशिश’ में संजीव कुमार और जया बच्चन ने एक मूक-बधिर जोड़े के सामने आने वाले चैलेंजेस को दिखाया था. इस फिल्म के लिए गुलजार को बेस्ट स्क्रीनप्ले और संजीव कुमार को बेस्ट एक्टर के दो नेशनल अवॉर्ड मिल थे.
ये भी पढ़ें:-दुबई में सानिया मिर्जा के बेटे संग सलमान खान ने क्लिक कराई फोटो, इंटरेनट पर वायरल क्यूट मोमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)