When Moushumi Chatterjee was entangled with Rekha:फिल्मी गलियारों में अक्सर दो एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट्स की खबरें आती हैं. हालांकि, ये सिलसिला काफी पुराना है. कई बार छोटी-छोटी बातों पर ही दो हीरोइनें एक-दूसरे से भिड़ जाती हैं. ऐसा ही एक किस्सा 70 के दशकी की दो खूबसूरत हसीनाओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें से एक हैं मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) और दूसरी हैं रेखा (Rekha).
साल 1978 में फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम था 'भोला-भाला'. इस फिल्म की वजह से मौसमी, रेखा से उलझ गईं थीं. दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने इसके नेम टाइटल में रेखा का नाम मौसमी से पहले रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बात मौसमी को पसंद नहीं आई और वो भड़क गईं. इतना ही नहीं उन्होंने मेकर्स पर अपना नाम रेखा से आगे लिखवाने के लिए दबाव बनाया. हालांकि, उनके दवाब डालने का कोई असर नहीं हुआ, क्योंकि नेम टाइटल में रेखा का नाम ही पहले रखा गया.
वहीं रेखा और मौसमी चटर्जी की इस कैट फाइट का मीडिया को तब पता लगा जब एक इंटरव्यू में मौसमी ने रेखा का मज़ाक उड़ाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा था, 'मेरा नाम रेखा से पहले क्यों नहीं आ सकता. मैं उनसे गई गुजरी थोड़ी हूं'. आपको बता दें कि फिल्म 'भोला-भाला' के बाद भी रेखा और मौसमी कई फिल्मों में साथ नज़र आईं लेकिन इस तरह का मामला बाद में सुनने को नहीं मिला.
यह भी पढ़ेंः
सेट पर असिस्टेंट और जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ ऐसा था Rajesh Khanna का बर्ताव, इस एक्टर ने किया खुलासा
Rajesh Khanna के नाम था एक रिकार्ड जिसे आज तक Amitabh Bachchan भी नहीं तोड़ पाए