‘द वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ से प्रेरित नहीं है फिल्म 'बाजार': निखिल आडवाणी
मुंबई: फिल्म मेकर निखिल आडवाणी ने कहा है कि उनकी आनेवाली फिल्म ‘बाजार’ में स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग है, लेकिन यह फिल्म हॉलीवुड की ‘द वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ जैसी नहीं है.
इस फिल्म का पहला लुक हाल ही में जारी किया गया था. अभिनेता सैफ अली खान कारोबारी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद इसकी तुलना मार्टिन स्कॉरसिस की साल 2013 में आई फिल्म ‘द वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ की जा रही थी. इस हॉलीवुड फिल्म में मुख्य भूमिका में ‘लियानार्दो डिकैप्रियो’ थे .
आडवाणी ने बताया, ‘‘बाजार ऐसे लोगों के बारे में है जो हमेशा ही प्यार के ऊपर पैसे को चुनते हैं और इस कहानी पर काफी शोध किया गया है. यह 'वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ से प्रेरित फिल्म नहीं है.’’ फिल्म की घोषणा के बाद ऐसी खबरें थी कि इस फिल्म में अक्षय कुमार या रितिक रोशन हो सकते हैं.
इस फिल्म का निर्देशन गौरव चावला ने किया है और यह फिल्म स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग के बारे में है. इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान स्मार्ट गुजराती कारोबारी का किरदार अदा कर रहे हैं. खान के अलावा इस फिल्म में रोहन मेहरा ओर राधिका आप्टे हैं.