(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मूवी रिव्यू: समीक्षकों की नजर में जाने कैसी है 'बेफिक्रे'
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म “बेफिक्रे” शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है, जिन्होंने आठ साल बाद निर्देशन में वापसी किया है.
फिल्म ‘बेफिक्रे’ में वाणी को शायरा नाम की एक लड़की और रणवीर को धरम नाम के लड़के का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के बोल्ड अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही लोकप्रिय हो चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर पेरिस में लॉन्च किया गया था. फिल्म को सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है.
आइए आपको बताते हैं कि फिल्म को कितने स्टार मिले हैं. साथ ही यह भी जानें की फिल्म के बारें में समीक्षकों की क्या राय है.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने फिल्म को पांच में से डेढ़ स्टार दिया है. फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने लिखा है कि फिल्म की कहानी में गहराई नहीं है. जहां एक तरफ फिल्म में लोकेशन जानदार है, वहीं कहानी में दम नहीं होने की वजह से यह दर्शकों पर छाप नहीं छोड़ पाई है. हालांकि फिल्म में रणवीर और वाणी के अभिनय को सराया गया है. दोनों के बीच फिल्माए गए फ्रेंच किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा.
हिन्दी अखबार 'हिन्दुस्तान' ने फिल्म को पांच में से दो स्टार दिए हैं. फिल्म समीक्षक विशाल ठाकुर ने 'बेफिक्रे' को यशराज की अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म बताया है. उन्होंने लिखा है, ''फिल्म में किरदारों और पटकथा में जान डालने और उन्हें रोचक बनाने की कोशिश ही नहीं की गई है. फिल्म का पहला सीन इस बात की गवाही देता है कि आदित्य चोपड़ा ने दर्जनों फ्रेंच किसेज के साये में केवल लबों का कारोबार करने की कोशिश की है. फिल्म को बचाने का प्रयास केवल रणवीर सिंह ने किया है. केवल वही एकमात्र वजह है, जिसकी वजह से ये फिल्म देखी जा सकती है. इस बार उनका अभिनय कम बल्कि, कॉमिक टाइमिंग ज्यादा अच्छी है.''
वहीं अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने फिल्म बेफिक्रे को पांच में से तीन स्टार दिया है. फिल्म समीक्षक निहित भावे ने लिखा, ''फिल्म की कहानी का प्लॉट अनओरिजनल है.'' लेकिन फिल्म में रणवीर और वाणी के बीच की केमेस्ट्री को सराहा गया है.