इंटीमेसी से भरपूर ये 3 फिल्में न देखें अपने पार्टनर के साथ, रिश्ता पड़ सकता है खतरे में
Movies on cheating Partner: कई ऐसी फिल्में हैं जो अगर आपने पार्टनर के साथ देखा तो रिश्ता बिगड़ने का खतरा हो सकता है. ये फिल्में ओटीटी पर खूब पसंद की जाती हैं और इन्हें देखकर आप सतर्क भी रह सकते हैं.
Movies on cheating Partner: हर इंसान अपनी लाइफ में एक ऐसा पार्टनर चाहता है जो उनका साथ हमेशा दे. लेकिन सभी को ऐसा मनचाहा पार्टनर जो उनका साथ लाइफटाइम दे. आज के समय में लोग थिएटर्स से ज्यादा घर पर फिल्में देखने का शौक रखते हैं.
लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ कोई फिल्म देखने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें बिल्कुल भी आप पार्टनर के साथ ना देखें.
वैसे तो ढेरों ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें पार्टनर को धोखा देने का कंटेंट देखने को मिल जाता है. लेकिन यहां आपको ऐसी तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर पार्टनर के साथ देख लिया तो आपका रिश्ता बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
धोखे पर बेस्ड हैं ये जबरदस्त फिल्में
फिल्मों में अगर पार्टनर के साथ वफा की कहानियां आपको पसंद हैं तो बेवफाई पर बनी इन फिल्मों को भी एक बार जरूर देखें. ये तीनों फिल्में अगर आपने एक बार देख ली वो भी पार्टनर के साथ तो रिश्ता बिगड़ने का खतरा तेजी से बढ़ सकता है.
'मर्डर'
साल 2004 में आई फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म के गाने सुपरहिट रहे और इसमें शादी के बाद वाले अफेयर के किस्से को दिखाया गया है. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'हसीन दिलरुबा'
साल 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा को भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इसमें विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू जैसे कलाकार नजर आए और इसे खूब पसंद किया गया. इसका दूसरा पार्ट 'फिर आई हसीन दिलरुबा' इसी साल आई जिसे भी पसंद किया जा रहा है.
'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे'
साल 2019 में आई फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे एक हिट फिल्म है. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था और इसे लोगों ने पसंद भी किया था. अलांक्रिता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, भूमि पेडनेकर, विक्रांत मैसी जैसे कलाकार नजर आए.