New Movies & Shows releasing this Friday: साउथ की फिल्में वरिसु, वीरा सिम्हा रेड्डी और थुनिवु रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन शुक्रवार अभी बाकी है मेरे दोस्त... इस दिन नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो समेत तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. गौर करने वाली बात यह है कि कुत्ते और लकड़बग्घा जैसी बॉलीवुड फिल्में भी शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. आइए बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्म और वेब सीरीज शुक्रवार को रिलीज होंगी. साथ ही, इन्हें कहां देखा जा सकता है?
1. सर्वेंट सीजन 4 - एपल टीवी+
एपल टीवी+ पर ड्रामा सीरीज सर्वेंट का चौथा सीजन शुक्रवार को रिलीज होगा. यकीन मानिए यह आपको मनोरंजन की अलग दुनिया में ले जाएगा. एम. नाइट श्यामलन की कॉम्प्लेक्स सीरीज फिलाडेल्फिया के एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लीन ग्रेसन की पहचान को लेकर हुए खुलासे से हैरत में हैं. अब नए सीजन में पता चलेगा कि क्या टर्नर अपने व्यक्तिगत मसलों से निपट पाएंगे?
2. प्लेन - थिएटर
प्लेन में नामचीन अभिनेता गेरार्ड बटलर के साथ माइक कोल्टर, डैनेला पिनेडा, योसों एन समेत कई कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म में स्कॉटिश अभिनेता ने एक पायलट का किरदार निभा रहे हैं, जो बिजली गिरने के बाद डैमेज प्लेन में सवार यात्रियों को बचाता है, लेकिन एक युद्धग्रस्त द्वीप पर विमान उतार देता है. फिल्म में आप देख सकेंगे कि क्या मुसाफिरों को होस्टेज बना लिया जाएगा या पायलट उन्हें विद्रोहियों से भी बचा पाएगा?
3. ब्रेक पॉइंट - नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस ड्रामे में ऐसे नामचीन टेनिस खिलाड़ियों की जिंदगी का जिक्र किया गया है, जिन्होंने अपने शानदार करियर में तमाम खिताब जीते. ब्रेक पॉइंट में आप इन दिग्गज खिलाड़ियों की प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी से रूबरू हो सकते हैं.
4. लकड़बग्घा - थिएटर
मिलिंद सोमन, रिद्धि डोगरा और अंशुमन झा अभिनीत फिल्म लकड़बग्घा घटनाओं पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में एक पशु प्रेमी को दिखाया गया है, जो कोलकाता में अवैध पशु कारोबार के रैकेट का पता लगाता है. क्या वह जानवरों को बचा पाएगा, यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
5. एसकेयू रोजो सीजन 3 - नेटफ्लिक्स
यह एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है. इसमें वेंडी, सिरल और गिना की शांत जिंदगी में भूचाल आने वाला है, क्योंकि रोमियो अपना बदला लेने के लिए तैयार है. इस सीरीज की दिलचस्प कहानी एक्शन, ड्रामा और रोमांच की हाई डोज देग, क्योंकि तीनों एक बार फिर अपने अतीत से लड़ने के लिए एकजुट हो जाएंगे.
6. हंटर्स सीजन 2 - अमेजन प्राइम वीडियो
क्राइम थ्रिलर हंटर्स का दूसरा सीजन आ रहा है तो आप अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. निर्माता एक बार फिर अल पैचीनो, लोगन लर्मन और लीना ओलिन को ऑनबोर्ड लाने में कामयाब रहे हैं.
7. लैम्बर्गिनी - लॉयंसगेट प्ले
लैम्बर्गिनी एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो इटैलियन ऑटोमोबाइल कंपनी के संस्थापक फेरुसियो लैम्बर्गिनी पर आधारित है. फिल्म में युद्ध के बाद के इटली और लैम्बर्गिनी की कामयाबी को दिखाया गया है.
8. डॉग गॉन - नेटफ्लिक्स
लोकप्रिय अमेरिकी सिटकॉम पार्क्स एंड रिक्रिएशन के रोब लोवे याद हैं? 58 वर्षीय अमेरिकी अभिनेता ने इसके लिए स्टीफन हेरेक और जॉन बेरचटॉल्ड के साथ टीम बनाई है. फिल्म की कहानी पिता-बेटे की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुत्ते को खोजते-खोजते अपने व्यक्तिगत मतभेदों को दूर करते हैं.
9. कुत्ते - थिएटर
फिल्म मेकर आसमान भारद्वाज की एक्शन क्राइम फिल्म कुत्ते थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है. कहानी में तीन ग्रुप दिखाए गए हैं, जो पैसों से भरे ट्रक का पीछा करते-करते एक-दूसरे के रास्ते में आ जाते हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, राधिका मदान, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा और नसीरूद्दीन शाह ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
10. मेगन - थिएटर
मेगन साई-फाई थ्रिलर है. इसमें एक रोबोटिक्स इंजीनियर की कहानी दिखाई गई है, जो बच्चों को खेलने के लिए साथी मुहैया कराने के मकसद से जीवंत गुड़िया बनाता है. हालांकि, चीजें उस वक्त गंभीर हो जाती हैं, जब गेमा मेगन का प्रोटोटाइप अपनी आठ साल की भतीजी को गिफ्ट करने के बाद अप्रत्याशित घटनाएं देखती है. क्या गेमा अपनी गलती पहचान पाएगी या अब बहुत देर हो चुकी है?
11. वाल्तेर वीरय्या - थिएटर
तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही इस फिल्म में साउथ मेगास्टार चिरंजीवी, श्रुति हसन, रवि तेजा और कैथरीन ट्रेसा एक साथ नजर आएंगे. इसमें एक मछुआरे की कहानी दिखाई गई है, जो तस्करी करने लगता है. वहीं, उसका करीबी दोस्त पुलिस फोर्स जॉइन कर लेता है. अब देखना यह होगा कि क्या वीरय्या अपने ही रास्ते पर चलता रहेगा?
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Tweet: शाहरुख खान से यूजर ने पूछा पहली गर्लफ्रेंड का नाम, एक्टर ने जवाब देकर जीत लिया फैंस का दिल