5 Most Viral Regional Songs: आज की तारीख में सोशल मीडिया हमारे लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हर उम्र के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स देखकर अपना टाइम पास करते हैं. वहीं साल 2023 में कई ऐसे रीजनल सॉन्ग हैं, जो भारत में छाए रहे. फिर बात चाहें एनिमल के 'जमाल कुडू' की करें या 'मोई मोरे' की, लोगों ने इन ट्रेंडिंग गानों पर भर भरकर रील्स बनाए. 


जमाल  कुडू
'एनिमल' का 'जमाल कुडू' सॉन्ग खूब चर्चा में रहा. पब्लिक डिमांड पर इस ट्रैक को रिलीज किया था. वहीं बॉबी देओल पर फिल्माया गए इस गाने पर लोगों ने जमकर रील्स बनाई. इस गाने का हुकअप स्टेप खूब फेमस हुआ. हांलाकि, काफी कम लोगों को पता है कि ये गाना इरानियन गाने 'जमाल-जमालू' से इंस्पायरड है. 



गुलाबी शरारा
'गुलाबी शरारा' गाना भी खूब मशहूर हुआ. उत्तराखंड का ये मशहूर गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लोगों ने इसपर ढेरों रील्स बनााई हैं. 



मोये-मोये
वहीं मोये मोये गाना भी काफी ट्रेंड में रहा. बता दें कि ये एक सर्बियनयह सॉन्ग है, जिसे सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने गाया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गाने पर जमकर रील्स अपलोडज किए. 



खलासी
कोक स्टूडियो सॉन्ग खलासी भी लोगों की जुंबा पर छाया रहा. यह एक गुजराती फोक सॉन्ग है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. सोशल मीडियापर खलासी का जादू छाया रहा. लोगों ने इस गाने पर जमकर रील्स बनाए. 



किलिए किलिए
'किलिए किलिए' गाने पर भी खूब ट्रेंड में रहा. इस गाने पर लोगों ने भर-भरकर रील्स बनाए. बता दें कि ये एक मलायालम फिल्म का गाना है, जिसका मतलब प्यारी पंक्षी है.



बादल बरसा 
'बादल बरसा' एक नेपाली साॉन्ग है. नेपाल में रहने वाली दो बहनों की वजह से यह गाना ट्रेंड में आया. उन्होंने इस गाने पर रील शेयर की थी, जिसके बाद ये गाना आग की तरफ वायरल हो गया. 



ये भी पढ़ें: Nirupa Roy Birth Anniversary: बॉलीवुड की मशहूर मां निरूपा रॉय की लोग करते थे पूजा, 14 साल की उम्र में कर ली थी शादी