नशे में बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, अमर सिंह का दावा- ‘शराब नहीं पीती थीं’
दुबई सरकार की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा है कि श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल ड्राउनिंग यानी दुर्घटनावश डूबने से हुई है.
नई दिल्ली/मुंबई: श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कह रही है कि श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश थे. बाथरूम में उन्हें चक्कर आया और वो बाथटब में गिर गईं. उनके पारिवार के करीबी और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का दावा है कि श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं.
अमर सिंह ने क्या दावे किए हैं?
बॉलीवुड के करीब माने जाने वाले और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का कहना है, ‘’जहां तक श्रीदेवी जी के बारे में मुझे पता है वो हार्ड लिकर (शराब) का सेवन नहीं करती थीं.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’श्रीदेवी शराब नहीं वाइन पीती थीं और वाइन से इतना नशा नहीं होता है. हार्ड ड्रिंक जो स्नायुतंत्र को बहुत प्रभावित करते हैं, उसका सेवन करते नहीं देखा. विवाह शादियों में वाइन चलती है, वाइन में अल्कोहल की मात्रा बहुत सीमित होती है.’’
श्रीदेवी की मौत के पीछे कोई राज है?
श्रीदेवी की मौत से जुड़े घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आ रहे हैं और ये बदलाव कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं. पहले खबर आई की श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई. उनके शरीर में शराब के अंश मिले हैं.
मेडिकल रिपोर्ट में क्या लिखा है?
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें चक्कर आया. चक्कर आने की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिसकी वजह से वो बाथटब में गिर पड़ी. बाथटब पानी से भरा हुआ था, जिसमें डूबने से मौत हो गई.
दुबई सरकार की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा है कि श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल ड्राउनिंग यानी दुर्घटनावश डूबने से हुई है.
वाइन में अल्कोहल की मात्रा11.5 फीसदी होती है
जानकारी के लिए बता दें कि बीयर में अल्कोहल की मात्रा औसतन पांच फीसदी होती है, जबकि वाइन में ये औसतन 11.5 फीसदी होती है, जबकि लिकर में औसतन 37 फीसदी अल्कोहल होता है.
क्या ज्यादा वाइन पीने से भी नशा होता है?
विशेषज्ञों के मुताबिक, बीयर के एक पाइंट और वाइन के एक मीडियम ग्लास में अल्कोहल का मात्रा एक जैसी होती है, यानी अगर तीन-चार मीडियम ग्लास वाइन पी ली जाए तो ठीक-ठाक नशा हो सकता है. मतलब इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर श्रीदेवी बाथटब में चक्कर खाकर गिरी हैं तो उसके पीछे की बड़ी वजह वाइन का पीना हो सकता है.
यह भी पढ़ें- LIVE: आज शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचने की उम्मीद, बोनी से दुबई पुलिस ने की पूछताछ मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह SEE PICS: चेहरे पर मायूसी लिए अनिल कपूर के घर पहुंची सारा, जेनेलिया और संजय कपूर की बेटी शनाया श्रीदेवी के निधन से सदमे में दीपिका और रणवीर, पहुंचे अनिल कपूर के घर, देखें तस्वीरें