Mr and Mrs Mahi BO Collection Day 3: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का वीकेंड कलेक्शन, राजकुमार की 6 साल पहले आई 'स्त्री' से भी आधा, जानें अब तक की कमाई
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection Day 3: मिस्टर एंड मिसेज माही ने शुरुआती दो दिनों में 11 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. अब तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने फैंस का मनोरंजन अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन दूसरे और तीसरे दिन की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली है.
जानिए तीसरे दिन का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाह्नवी और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का अब तक का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रात 10:30 बजे तक तीसरे दिन 5.50 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. बता दें कि यह शुरुआती आंकड़े है. फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के अंतिम आंकड़े सुबह तक अपडेट होंगे.
जानिए पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की यह स्पोर्ट ड्रामा फिल्म दूसरे दिन 4.6 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही थी. हालांकि पहले दिन के मुकाबले इसकी कमाई में 31.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 6.75 करोड़ रुपये रही थी. पहले दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 11 करोड़ रुपये से अधिक हुआ. जबकि अब तक तीन दिन में यह फिल्म 16.85 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है.
क्या है फिल्म की कहानी ?
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है. इसमें जाह्नवी कपूर महिमा के रोल में नजर आ रही हैं. इसमें दिखाया गया है कि राजकुमार जाह्नवी के क्रिकेट के सपने को पूरा करने में उनकी मदद करते हैं. अब देखना होगा कि दोनों कलाकारों की यह फिल्म संडे टेस्ट में पास होती है या नहीं.
राजकुमार की 'स्त्री' के मुकाबले फुस्स हुई 'मिस्टर एंड मिसेज माही'
View this post on Instagram
राजकुमार की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' राजकुमार की ही एक अन्य फिल्म 'स्त्री' के मुकाबले फुस्स साबित होती हुई नजर आ रही है. राजकुमार राव की स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी जबकि उसके मुकाबले 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का कलेक्शन कहीं भी नहीं टिकता है.
पहले तीन दिन का दोनों फिल्मों का कलेक्शन
अब तक शुरुआती तीन दिनों में जहां 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने 16.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं राजकुमार राव की 'स्त्री' ने शुरुआती तीन दिनों में 32.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी. स्त्री ने पहले दिन 6.82 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.87 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 14.57 करोड़ रुपये कमाए थे. स्त्री के शुरुआती तीन दिन के कलेक्शन के मुकाबले 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का कलेक्शन लगभग आधे से भी कम है.
यह भी पढ़ें: जब ‘हीरामंडी’ के एक सीन में जिद पर अड़ गए थे ‘ताजदार’, फिर ताहा शाह को मनाने के लिए राइटर ने किया ये काम