Mr & Mrs Mahi BO Collection Day 4: मंडे कलेक्शन में फेल हुई 'मिस्टर एंड मिसेज माही'! सिर्फ इतना रहा फिल्म का कलेक्शन
Mr And Mrs Mahi Box Office Collection Day 4: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को मंडे कलेक्शन में कुछ कम रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
![Mr & Mrs Mahi BO Collection Day 4: मंडे कलेक्शन में फेल हुई 'मिस्टर एंड मिसेज माही'! सिर्फ इतना रहा फिल्म का कलेक्शन Mr and mrs mahi box office collection day 4 rajkummar rao jahnvi kapoor film earned this much on monday Mr & Mrs Mahi BO Collection Day 4: मंडे कलेक्शन में फेल हुई 'मिस्टर एंड मिसेज माही'! सिर्फ इतना रहा फिल्म का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/2377be9b3325234beabb586d02b13c581717430589184646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mr And Mrs Mahi Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव और जाह्नवी कुमार की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने काफी दमदार कमाई की है लेकिन मंडे कलेक्शन में इसका कलेक्शन घटता नजर आ रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन राजकुमार राव और जाह्नवी कुमार की फिल्म ने 4.6 करोड़ और तीसरे दिन 5.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
View this post on Instagram
मंडे कलेक्शन में हुआ ऐसा बिजनेस
'मिस्टर एंड मिसेज माही' को मंडे कलेक्शन में कुछ कम रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. वर्किंग डे होने के चलते फिल्म ने सिर्फ 2,15 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म के चार दिनों का कुल कलेक्शन 19 करोड़ रुपए हो गया है.
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का बजट 40 करोड़ रुपए है. घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा फिल्म वर्ल्डवाइड भी ठीक-ठीक कमाई कर रही है. तीन दिनों में फिल्म ने दुनिया भर में 19.65 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है.
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
'मिस्टर एंड मिसेज माही' को शरण शर्मा ने धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. राजकुमार राव फिल्म में लीड एक्टर और जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं. फिल्म में राजकुमार राव क्रिकेटर बनने की ख्वाहिश रखते हैं लेकिन क्रिकेटर बन नहीं पाते. इसके बाद में अपनी पत्नी माही को क्रिकेटर बनाने की कोशिश करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी सीट से एक्ट्रेस Kangana Ranaut की जीत या हार? क्या कहता है एग्जिट पोल? जानें आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)