Mr And Mrs Mahi Box Office Collection Day 6: ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की हर दिन घट रही कमाई, छठे दिन खाते में आए बस इतने करोड़
Mr And Mrs Mahi Box Office Collection: राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई हर दिन घट रही है. बुधवार को फिल्म ने अपना अब तक सबसे कम कलेक्शन किया है.
Mr And Mrs Mahi Box Office Collection Day 6: हार्दिक मेहता की 2021 निर्देशित फिल्म रूही में अपनी प्रभावशाली केमिस्ट्री से दिल जीतने के बाद, राजकुमार राव और जाह्वी कपूर की जोड़ी अब शरण शर्मा की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि शानदार ओपनिंग के बाद ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये फिल्म हर दिन करोड़ों में भी कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने छठे दिन कितना किया कलेक्शन
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कहानी और राजकुमार-जाह्नवी की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब तारीफ की है. हालांकि वीकडेज में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है और इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बावजूद इसके ये फिल्म टिकट काउंटर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं.
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई की बात करें इस फिल्म ने 6.75 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 31.85 फिसदी की गिरावट के साथ 4.6 करोड़ का कारोबार किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 5.5 करोड़ रही और चौथे दिन इसने 2.15 करोड़ कमाए. पांचवें दिन ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने रिलीज के छठे दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 22.60 करोड़ रुपये हो गया है.
एक हफ्ते में ही टिक गए ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के घुटने
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ काफी प्रमोशन के बाद सिनेमाघरों में 31 मई को रिलीज हुई थी. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 6.75 करोड़ के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की थी जिसके बाद लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाएगी. लेकिन वीकडेज में हर दिन घटती कमाई को देखते हुए अब लग रहा है कि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए हैं. मेकर्स की भी फिल्म की परफॉर्मेंस को देखते हुए रातों की नींद उड़ी हुई है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर एक बार फिर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई में तेजी आएगी.
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की क्या है कहानी?
रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक मैरिड कपल और क्रिकेट के प्रति उनके जुनून के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने लीड रोल निभाया है. वहीं जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, अरिजीत तनेजा, यामिनी दास और राजेश शर्मा भी अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें: दो बार की शादी, टॉप एक्ट्रेसेस संग अफेयर... एक ने तो लगाया मारपीट का आरोप! विवादों में रही पवन सिंह की लाइफ