Cinema Lovers Day: पीवीआर मूवी टिकट 31 मई काफी सस्ती होने वाली है. इस दिन सिनेमा लवर्स जे है और मूवी हॉल का कोई भी टिकट आपको 99 रुपये में ही मिलेगा. इतने कम कीमत में अगर आपको मूवी की टिकट ऑनलाइन कहां-कहां बुक कर स 9रुपये कते हैं इसके बारे में आपको जानना चाहिए. अगर फिल्मों का शौक रखते हैं तो आपको इस दिन का 99 रुपये वाली टिकट का फायदा उठा सकते हैं.
अगर आपको भी नई फिल्में हॉल में देखना है तो 31 मई का दिन बेस्ट है. 31 मई को दुनियाभर के सिनेमाहॉल में लवर्स डे मनाया जा रहा है जिसके तहत 99 रुपये में कोई भी शो देख सकते हैं. चलिए आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स आपको बताते हैं.
ऑनलाइन मूवी टिकट 99 रुपये में खरीदें
कई मूवी हॉल्स पर कम पैसों में फिल्में देखना चाहते हैं तो इसका मौके का फायदा उठा लेना चाहिए. PVR-INOX, CityPride,Asian,Cinepoil, Miraj, Mukta A2, Movie Time, MovieMax, Wave, M2K, Delite जैसे सिनेमाहॉल शामिल हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको PVR या INOX की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपको जो फिल्म देखनी है उसे सिलेक्ट करें और बुक करते समय 99 रुपये का ही विकल्प सामने आता है उसे आपको बुक कर लेना है. हालांकि, टोटल बिल थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है. ऑनलाइन पेमेंट के लिए पेटीएम, अमेजॉन पे और बुक माई शो से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से टिकट खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आप टिकट काउंटर से डायरेक्टर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें, 99 रुपये में आपको बेसिक सीट्स ही मिल सकती है इस कीमत में आपको प्रीमियम की सुविधा नहीं मिल सकती है. साधारण टिकट के लिए आप 99 रुपये खर्च कर सकते हैं.
बता दें, 31 मई को राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और दिव्या खोसला की फिल्म 'सावी' रिलीज हो रही है. इन फिल्मों का मजा आप सिनेमाघरों में सस्ते में ही ले सकते हैं. इसके अलावा भी सिनेमाघरों में कई बेहतरीन फिल्में लगी हैं.
यह भी पढ़ें: Kota Factory 3 Release Date: 'कोटा फैक्ट्री' की रिलीज डेट कंफर्म, जानें कब और कहां रिलीज होगा सीजन 3