नई दिल्लीः बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर मिस्टर इंडिया पर ट्रायलॉजी लेकर आने वाले हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी. जिसके बाद फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रियल फिल्म मेकर्स के बीच जंग शुरु हो गई है. अली अब्बास जफर के इस फैसले पर शेखर कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आपत्ती दर्ज कराई थी. जिस पर अब लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है.


अली अब्बास जफर ने ट्वीट करके फिल्म 'मिस्टर इंडिया 2' के निर्माण की जानकारी दी थी. जिस पर शेखर कपूर ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुद को फिल्म का सर्वेसर्वा बताया था. उनका कहना था कि फिल्म 'मिस्टर इंडिया 2' के बारे में उन्हें से किसी ने कुछ नहीं बताया है न ही इस बारे में पूछा है. उन्होंने कहा कि वो अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म को हिट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि 'फिल्म के असली मेकर्स से इजाजत लिए बिना कोई भी कहानी या किसी किरदार का इस्तेमाल नहीं कर सकता.'








शेखर कपूर के इस ट्वीट पर जावेद अख्तर ने कड़ा रूख अपनाया है. जावेद अख्तर का कहना है कि 'ये फिल्म आपका आइडिया नहीं था.' जावेद ने ट्वीट करते हुए लिखा की फिल्म मिस्टर इंडिया में स्टोरी, सिचुएशन, सीन्स, किरदार, डायलॉग्स, लिरिक्स में उनका योगदान था. इसके साथ ही फिल्म के टाइटल तक में शेखर का कोई योगदान नहीं था. ये सब उन्होंने शेखर को दिया था. इसके साथ ही जावेद अख्तर ने शेखर कपूर से सवाल किया है कि इस फिल्म पर मुझसे ज्यादा आपकी दावेदारी कैसे हो सकती है? ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'ये आपका आइडिया नहीं था. ये आपका सपना नहीं था.'





बता दें कि अन‌िल कपूर और श्रीदेवी को साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में मुख्य किरदार में देखा गया था. जिसका निर्देशन शेखर कपूर ने किया था. फिल्म में अमरीश पुरी ने विलेन 'मोगैंबो' का किरदार निभाया था. जिसके बाद उनके डायलॉग 'मोगैंबो खुश हुआ' ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अब इस फिल्म को दोबारा बनाई जा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह को मुख्य किरदार में देखा जा सकेगा.



तमिल फिल्म 'कैथी' को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन, ट्वीट कर दी जानकारी

फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर हुए हादसे में मृतकों को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा