Mr & Mrs Mahi BO Day 1: सिनेमा लवर डे का जाह्नवी-राजकुमार की फिल्म को हुआ फायदा, ओपनिंग डे पर बिक गए इतने टिकट
Mr & Mrs Mahi BO Collection: मिस्टर एंड मिसेज माही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म ने पहले दिन ही लाखों टिकट्स बेच दिए हैं.
Mr & Mrs Mahi Advance Booking Day 1: राजकुमार राव और जाह्ववी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज ये इंतजार खत्म हो चुका है. फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा को लेकर बज भी काफी बन चुका था. जिसका असर इसकी एडवांस बुकिंग में देखने को मिला. खास बात ये है कि फिल्म को सिनेमा लवर्स डे का भी फायदा हुआ है. टिकट पर डिसकाउंट देने की वजह से इसके लाखों में टिकट्स बिक गए हैं. जिसकी वजह से फिल्म पहले दिन शानदार कलेक्शन करने वाली है. आइए आपको एडवांस बुकिंग की डिटेल्स बताते हैं.
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर पहली बार साथ में नजर आए हैं. ये फ्रेश जोड़ी उनके लिए लकी भी साबित होने वाली है. राजकुमार और जाह्नवी ने भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है. दोनों ने कई जगह जाकर प्रमोशन किया है. सिनेमा लवर्स डे का ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करने वाली है.
बिक चुके हैं इतने टिकट्स
सैकनिल्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमा लवर्स डे के मौके पर मेकर्स ने फिल्म की टिकट का प्राइज सिर्फ 99 रुपए रखा है. जिसकी वजह से लोगों ने जमकर बुकिंग की है. ये फिल्म बीते दो महीनों में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली बन गई है. मिस्टर एंड मिसेज माही के तीन नेशनल चेन में करीब 1.5 लाख टिकट बिके हैं. ये आंकड़ा फिल्म के रिलीज होने से कुछ घंटों पहले का है. ये आंकड़ा 2 लाख पार कर जाएगा.
अगर टिकट का प्राइज कम नहीं किया जाता और इतनी ही एडवांस बुकिंग हुई होती तो मिस्टर एंड मिसेज माही पक्का डबल डिजिट में ओपनिंग करने वाली थी लेकिन टिकट का प्राइज कम होने की वजह से ये आंकड़ा 6-7 लाख पर ही सिमट जाने वाला है. अगर मिस्टर और मिसेज माही ओपनिंग डे पर 6-7 करोड़ का कलेक्शन करती है तो ये एक अच्छा शुरुआत होने वाली है.
मिस्टर एंड मिसेज माही की बात करें तो इसे शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है और ये धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी है. फिल्म में राजकुमार और जाह्नवी के अलावा जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, अभिषेक बनर्जी समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.