Mrinal Thakur: मृणाल ठाकुर आज बॉलीवुड में एक कामयाब एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने खुद की जान लेना का फैसला किया था. एक्ट्रेस तब खुद को स्थापित नहीं कर पाईं थी और मायानगरी मुंबई में अपने लिए एक ब्रेक की तलाश कर रही थीं. अकेले होने की वजह से उन्होंने कई बार खुद की जान लेने की भी सोची. एक इंटरव्यू में 'सुपर 30' की हीरोइन ने गुजरे जमाने की उस याद का जिक्र किया था.
मृणाल को मन मुताबिक काम नहीं मिल पा रहा था वह अपने शुरुआती करियर को लेकर निराश थीं. उन्होंने कहा, "मैं सोचती था, अगर मैं अच्छा काम नहीं कर सकती, तो मैं जिंदगी में कुछ नहीं कर सकती. मैंने सोचा था कि मेरी शादी 23 साल की उम्र में हो जाएगी. उसके बाद बच्चे का जन्म होना. मुझे ऐसा नहीं करना था."
हिम्मत देने लगी थी जवाब
मृणाल ने बहुत कम उम्र से ही अलग-अलग जगहों पर ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. कई बार नकारे जाने के बाद उनकी हिम्मत हारने लगी थी. उन्होंने कहा, “मैं लोकल ट्रेन से सफर करती थी. मैं कई बार ट्रेन के दरवाजे के सामने खड़ी हो जाती थी. कई बार मुझे लगता कि मैं ट्रेन से कूद जाऊंगी."
ऐसा रहा करियर
'तूफान' की हीरोइन मुंबई आकर पत्रकारिता की पढ़ाई करने लगी. लेकिन वह अपने फैसले से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थी. दूसरी ओर, वह घर का किराया और खाने के लिए पैसे सीमित थे. लेकिन मृणाल ने सभी बाधाओं को पार किया और अपने लक्ष्य को हासिल किया. पहले मॉडलिंग, फिर छोटा पर्दा और फिर बॉलीवुड में एंट्री. उन्होंने ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया.
यह भी पढ़ें- स्वप्निल शिंदे से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे