Mrs Chatterjee vs Norway BO Collection Day 5: रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग और कंटेंट की जमकर तारीफ हुई है. बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरे हाल में हैं. फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही थी. वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में मामूली उछाल देखा गया लेकिन ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का सोमवार और मंगलवार का कलेक्शन बेहद कम रहा है. चलिए यहां जानते हैं रानी मुखर्जी की फिल्म ने 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने 5वें दिन कितनी कमाई की है?
आशिमा छिब्बर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म में सागरिका भट्टाचार्य की कहानी को रानी मुखर्जी ने काफी शानदार तरीके से पेश किया है. हालांकि टिकट खिड़की पर फिल्म कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस नहीं मिल रही है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने शुक्रवार को 1.27 लाख का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 2.26 लाख की कमाई की और तीसरे दिन ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने 2.89 करोड कमाए और चौथे दिन फिल्म ने 91 लाख का बिजनेस किया. अब फिल्म के पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.  ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने पांचवें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 1.5 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 8.38 करोड़ रुपये हो गई है.


‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ इमोशनल ड्रामा है
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है. इसमें एक ऐसी मां की सच्ची कहानी दिखाई गई है जो अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए एक देश के शासन और प्रशासन से भिड़ जाती है. फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा अनिर्बान भट्टाचार्य और जिम सरभ ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें:-'पठान' ही नहीं.... जान अब्राहम इन फिल्मों से भी जीत चुके हैं फैंस का दिल, इन प्लेटफॉर्म पर देखें मूवीज