Mrs. Chatterjee Vs Norway Box Office Collection: हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में रानी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs. Chatterjee Vs Norway) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं. रानी की कमबैक फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' इन दिनों सिनेमाघरों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. आलम ये है कि इंडिया के अलग-अलग शहरों में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. 


'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने  दूसरे दिन किया शानदार प्रदर्शन 


बी टाउन सुपरस्टार रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. इसके साथ ही ऑडियंस की ओर से भी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से रानी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक दूसरे दिन 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले 77.95 प्रतिशत उछाल आया है.


जिसके चलते शनिवार को 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने बॉक्स ऑफिस पर 2.26 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं ओपनिंग डे पर रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने 1.27 करोड़ का कारोबार किया. ऐसे में अब मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.53 करोड़ हो गया है. 






इन शहरों में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को मिला अच्छा रिस्पॉन्स 


वहीं भारत के अलग-अलग शहरों में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs. Chatterjee Vs Norway) को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसके चलते मुंबई, दिल्ली और मैसूर के अलावा अन्य राज्यों में व्यक्तिगत रूप से 100 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 90 प्रतिशत कारोबार में बढोत्तरी देखने को मिली है. वहीं वर्ल्डवाइड भी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने 7.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.  जिसमें पहले दिन 3.22 और दूसरे दिन के 4.55 करोड़ के आंकड़े शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- तलाक के बाद Arbaaz Khan के साथ बेटे की परवरिश करना Malaika Arora के लिए नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी