Rani Mukerji On Daughter Adira Chopra: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं मौजूदा समय में रानी मुखर्जी अपनी कमबैक फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway) को लेकर चर्चा विषय बनी हुई है. इस बीच रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी अदिरा चोपड़ा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रानी के मुताबिक उनकी बेटी अदिरा एक खास किस्म की डिमांड करती है. जो उसे उसके पिता यानी फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने सिखाई है.
बेटी को लेकर रानी मुखर्जी ने कही ये बात
हाल ही में रानी मुखर्जी ने बी टाउन एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ मिर्ची प्लस को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू के दौरान रानी से उनकी बेटी अदिरा चोपड़ा को लेकर एक सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए रानी ने बताया है कि- 'मैं उसके साथ ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश करती हूं. लेकिन वो हां माम नाउ इट्स माई टाइम की तरह है. ये टेक्निक उसे मेरे पति आदित्य चोपड़ा ने सिखाई है. साथ ही मी टाइम को लेकर वो अदिरा को बोलते रहते हैं.
इसका मतलब ये है कि वो सिर्फ 7 साल की है और अभी से अपने स्पेस को लेकर डिमांड करती है. वो बहुत प्यारी है, वो मुझे अपने कमरे से बाहर जाने के लिए डायरेक्ट नहीं कहती है, लेकिन वो ये जरूर बोलती है की मम्मा ये मेरा टाइम हैं. हालांकि मैं अपना सारा वक्त हमेशा उसके साथ ही बिताना चाहती हूं.' मालूम हो कि फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद साल 2015 में रानी ने बेटी अदिरा को जन्म दिया.
लोगों को पसंद आई 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'
बीते 17 मार्च को रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म की कहानी एक मां के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने बच्चों की खातिर एक देश से भिड़ जाती है. रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को तमाम फिल्म क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. साथ ही दर्शक भी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway) की सराहना कर रहे हैं. बता दें लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ की कमाई भी की है.
यह भी पढ़ें- 'Salman का बेटा होता तो करण-अर्जुन बन जाती' जब आर्यन खान से टकराए भाईजान, कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन