Mrs Norway vs Chatterjee Box Office Collection: हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की बड़े पर्दे पर वापसी काफी दमदार रही है. हाल ही में रिलीज हुई रानी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Norway vs Chatterjee) इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. जिसके चलते फिल्म की कमाई भी बढ़ती जा रही है. इस बीच रिलीज के 9वें दिन रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है, जिसके आंकड़े हम आपको बताने जा रहे हैं.
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का जलवा कायम
बीते 17 मार्च को रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. तब लेकर अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. कई फिल्म क्रिटिक्स ने मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं. साथ ही ऑडियंस भी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दे रही है. इस बीच मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के दूसरे शनिवार के कमाई के आंकड़ों की जानकारी दी है.
तरण के मुताबिक मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ने रिलीज के 9वें दिन 1.63 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसके साथ ही 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.05 करोड़ हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को भी रानी की फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा.
कपिल से आगे निकलीं रानी
दरअसल रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Norway vs Chatterjee) के साथ कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन कपिल की 'ज्विगाटो' कहीं न कहीं 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की आंधी में उड़ गई. ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस क्लैश में बाजी मार ली है.
यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Songs: नहीं रहीं आकांक्षा दुबे, छोड़ गईं अपने पीछे धमाकेदार गानों की धूम, सुनिए एक्ट्रेस के हिट एलबम्स