Mrunal Thakur’s Love: Mrunal Thakur ने किया खुलासा , कभी थी विराट कोहली के प्यार में गिरफ्त
मृणाल ठाकुर को बहुत पसंद है क्रिकेट. इसी के चलते कभी विराट कोहली को बहुत ज्यादा पसंद करती थी. बता दें उनकी आने वाली फिल्म जर्सी भी क्रिकेट पर ही आधारित है.
![Mrunal Thakur’s Love: Mrunal Thakur ने किया खुलासा , कभी थी विराट कोहली के प्यार में गिरफ्त Mrunal Thakur Reveals Once She Was Madly In Love With Virat Kohli Mrunal Thakur’s Love: Mrunal Thakur ने किया खुलासा , कभी थी विराट कोहली के प्यार में गिरफ्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/23296a5439834d080785de5f8a5432e3_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mrunal Thakur Says She Used To Like Virat Kohli Alot: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद है और एक समय ऐसा था जब क्रिकेट की पसंदगी के कारण वे विराट कोहली से बहुत प्यार करने लगी थी. वे अपने बीते हुए दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि क्रिकेट से उनका लगाव उनके भाई की वजह से हुआ. वे दोनों साथ में क्रिकेट मैच देखते थे और टीम इंडिया के लिए चियर करते थे.
बता दें कि मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ क्रिकेट पर ही आधारित है. इसमें उनके अपोजिट एक्टर शाहिद कपूर हैं. ये फिल्म एक तमिल फिल्म का रीमेक है. तमिल में भी इस फिल्म का नाम जर्सी ही था.
स्टेडियम में बैठकर किया था टीम इंडिया को चियर –
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने बताया कि, एक समय था जब वे विराट कोहली से बेहद प्यार करने लगी थी. क्रिकेट के प्रति उनका लगाव और उनके भाई की देन है जो क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन है. पुराने दिनों को याद करते हुए मृणाल कहती हैं कि करीब पांच साल पहले का वो मैच उन्हें आज भी याद है जब वे अपने भाई के साथ स्टैंड में खड़े होकर टीम इंडिया के लिए चियर कर रही थी. यही नहीं इस मैच में उन्होंने इंडिया की ब्लू जर्सी भी पहनी थी.
बहुत अच्छा इत्तफाक है –
उन दिनों को याद करके मृणाल कहती हैं कि यह एक इत्तफाक ही है कि आज वे एक ऐसी पिक्चर का हिस्सा हैं जो क्रिकेट पर आधारित है. इस इत्तफाक से वे काफी खुश भी हैं. मृणाल की आने वाली फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इसमें वे एक ऐसे क्रिकेटर बने हैं जो पैंतीस साल के आसपास का है और अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए दोबारा क्रिकेट के मैदान में उतरता है.
यह भी पढ़ें:
एक्स गर्लफ्रेंड Mouni Roy से Break-up पर Mohit Raina ने कही बड़ी बात, ऐसा था दोनों का रिश्ता
Celebrity Couple: Mahi Vij ने पति Jai Bhanusali को किया Instagram पर ब्लॉक, बताया ये कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)