आमिर खान के साथ 'दंगल' में दिख सकती थीं मृणाल ठाकुर, लेकिन इस वजह से हाथ से फिसला मौका
मृणाल ने बताया कि दंगल की शूटिंग से पहले जब इसकी कास्टिंग हो रही थी, तो उन्होंने भी इसके लिए ऑडिशन दिया था और वह शीर्ष 20 में शॉर्टलिस्ट भी हुई थीं. मृणाल ने बताया कि इसके लिए कास्टिंग मुकेश छाबड़ा कर रहे थे.
टीवी के छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने को मलाल है कि उन्होंने भारत की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘दंगल’ में काम करने का मौका गंवा दिया. मृणाल ने एक इंटरव्यूमें बताया कि वह आमिर खान स्टारर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा हो सकती थीं, लेकिन टीवी सीरियल के अपने कमिटमेंट के चलते ये मौका उनके हाथ से फिसल गया.
वर्कशॉप छोड़ने पर छूट गई फिल्म
टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली मृणाल ने 2018 में आई फिल्म ‘लव सोनिया’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन उनका ये सफर और पहले शुरू हो सकता था अगर वह एक वर्कशॉप मिस न करतीं.
पिंकविला से बात करते हुए मृणाल ने बताया कि दंगल की शूटिंग से पहले जब इसकी कास्टिंग हो रही थी, तो उन्होंने भी इसके लिए ऑडिशन दिया था और वह शीर्ष 20 में शॉर्टलिस्ट भी हुई थीं. मृणाल ने बताया कि इसके लिए कास्टिंग मुकेश छाबड़ा कर रहे थे.
मृणाल ने बताया कि फिल्म में रोल मुश्किल था और इसके लिए वर्कशॉप की जरूरत थी, जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया. हालांकि, इस दौरान अपने टीवी शो के लिए एक दिन उन्हें होली का महाएपिसोड शूट करना था, जिसके चलते वह एक वर्कशॉप में हिस्सा नहीं ले पाईं और रोल उनके हाथ से निकल गया.
मृणाल के पास हैं बड़े प्रोजेक्ट
'लव सोनिया' से फिल्म करियर शुरू करने वाली मृणाल को असली पहचान मिली उनकी दूसरी फिल्म से. 2019 में ‘सुपर 30’ में वह ऋतिक रोशन के अपोजिट दिखी थीं और उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी. इसके बाद उसी साल बाटला हाउस में भी वह जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में थीं.
हालांकि, इसके बावजूद मृणाल के पास फिलहाल अच्छी फिल्में हैं. वह अगले साल तक शाहिद कपूर के साथ जर्सी में दिखेंगी, जबकि फरहान अख्तर के साथ तूफान में भी वह मुख्य भूमिका में दिखेंगी. इसके अलावा डाइरेक्टर उमेश शुक्ला की एक और फिल्म का हिस्सा वह बनेंगीं.
ये भी पढ़ें
मास्क जरूरी, टोकन बंद रहेगा, कुछ स्टेशन बंद रहेंगे, जानें दिल्ली मेट्रो में सफर करने के नियम
मध्य प्रदेश: 12 जिलों के 411 गांव बाढ़ की चपेट में, 8000 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू