'मैं बेशर्मी से जाकर ऑडिशन के लिए...'- जर्सी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने किया ये खुलासा
मृणाल ठाकुर ने 2012 में 'मुझसे कुछ कहते हैं.. ये खामोशियां' सीरियल के जरिए टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन उन्हें लोकप्रियता टेलीविजन शो 'कुमकुम भाग्य' से मिली.
टीवी से बॉलीवुड पर्दे पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने ऑडिशन के दिनों को याद किया है. मृणाल ने 2012 में 'मुझसे कुछ कहते हैं.. ये खामोशियां' सीरियल के जरिए टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन उन्हें लोकप्रियता टेलीविजन शो 'कुमकुम भाग्य' से मिली.
इसके बाद एक्ट्रेस ने ड्रामा फिल्म 'लव सोनिया' से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की. वह 'सुपर 30', 'बाटला हाउस' और 'धमाका' जैसी फिल्मों में नजर आईं. अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की रिलीज का इंतजार कर रही मृणाल ने अपने सफर के बारे में बातचीत में कहा, "मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं. मैं लोगों के दिलों तक पहुंचना चाहती हूं. 'कुमकुम भाग्य' ने मेरा साथ दिया. मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य लोगों को मनोरंजन करते रहना है."
उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये मौका मिला. बहुत सारे टीवी कलाकार इस मौके के इंतजार में बैठे रहते हैं. मैंने बहुत मेहनत की है. मैंने बहुत संघर्ष किया है. मैं बेशर्मी से जाकर ऑडिशन के लिए खड़ी होती और जब तक मेरा टेक नहीं लिया जाता तब तक नहीं जाती थी. मैं बहुत जिद्दी थी और अब भी हूं."
29 वर्षीय एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह हॉलीवुड की दिग्गज स्टार मेरिल स्ट्रीप की फैन हैं. मृणाल ने कहा, "एक जमाने में एक्ट्रेसेस की सेल्फ लाइफ होती थी, उनके पास काम होता था, लेकिन अब ओटीटी आ गया है. शेफाली शाह हो या माधुरी दीक्षित नेने, इस उम्र में भी लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं."
लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए ड्रग्स लेने लगे थे संजय, लोग बुलाते थे चरसी