Mrunal Thakur shares Terrible Experience in Bollywood : टीवी से बॉलीवुड में उड़ान भरने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में एक नाम मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का भी आता है. लेकिन मृणाल का करीयर जितना खूबसूरत बाहर से दिखाई देता है उसे पाने के लिए मृणाल ने खूब आंसू भी बहाए हैं, जिसका खुलासा खुद मृणाल ने मीडिया के सामने किया है. मृणाल मे बताया की कैसे वो लोगों का गंदा बर्ताव देख रात को रोया करती थीं.
मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर (Shahid kapoor) अपनी आने वाली फिल्म जर्सी (Jersey) को जमकर प्रोमोट कर रहें हैं. वो आए दिन अपनी फिल्म को प्रमोट करते दिखाई देते हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में बात करते हुए मृणाल ने अपना हाले दिल बयां किया और बताया कि कैसे बॉलीवुड में न्यूकमर्स को ट्रीट किया जाता है. मृणाल ने कहा की - जब मैं अपने करियर शुरू कर रही थी, तो कई बार मेरे साथ अलग तरीके से व्यवहार किया जाता था जिसे देख मैं घर पहुंच कर खूब रोया करती थी. मैंने अपने माता-पिता से बात की और उन्हें बताया कि मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, 'मृणाल, 10 साल के बाद के बारे में सोचो लोग आपकी तरफ देखेंगे और इतना मोटिवेट होंगे और कहेंगे कि अगर यह लड़की कर सकती है, तो मैं भी कर सकती हूं यार'.
मृणाल ने आगे कहा- मैं अपने पेरैंटस की शुक्रगुजार हूँ क्योंकि उनकी वजह से मैंने महेनत करनी सीखी है और सिखाया है कैसे महेनत से चीज़ कमाकर जीती जाती है.
तो वहीं मृणाल के फिल्मी सफर की बात करें तो बता दें, मृणाल ने टीवी के बाद अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. उन्होंने जहां बुलबुल बन फैंस का दिल जीता तो वहीं सुपर 30 ( super30) से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ डेब्यू कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. और अब मृणाल अपनी आने वाली फिल्म जर्सी के लिए बज़ बनाए हुए हैं. मृणाल ठाकुर अक्सर मीडिया के सामने नेपोटिज्म ( Nepotism) पर भी बात करती दिखीं हैं. अपनी बातों को मीडिया के सामने कैसे पेश करना है ये बात मृणाल बखूबी जानती हैं.