अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा है कि बाहुबली में राम्या कृष्णन ने जो भूमिका अदा की है उसे निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा . नेटफ्लिक्स की महत्वाकांक्षी लाइव-एक्शन सीरीज ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग‘ में वह युवा शिवगामी की भूमिका में होंगी .

राम्या कृष्णन ने ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ में रानी की भूमिका निभाई थी. तेलुगू की इस हिट फिल्म की टीम अब इसपर सीरिज बनाने की तैयारियों में जुटी है. ‘सी व्हाट्स नेक्सट: एशिया’ समारोह के दौरान मृणाल ने कहा कि वह उनसे की जा रही अपेक्षाओं से अवगत है.

उन्होंने कहा कि मेरे लिए ऑडिशन भी आसान नहीं था. राम्या द्वारा निभाई शिवगामी की भूमिका की बराबरी करना चुनौतीपूर्ण है. इस दल के साथ काम करने का अवसर मिलना बड़ा मौका है . जब मुझे पता चला कि यह नेटफ्लिक्स का प्रोजेक्ट है, तब मैं और भी अधिक उत्साहित हो गई. ‘‘मेरा वचन, मेरा शासन’’ मेरा पंसदीदा संवाद है. नेटफ्लिक्स ने ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’ पर सीरिज बनाने घोषणा अगस्त में की थी.

बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी 'बाहुबली'

एसएस राजमौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? इस सवाल ने फैंस को इस कदर परेशान किया कि टिकट विंडो के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. फैंस में दीवानगी ऐसी कि फिल्म ने 100, 200 या 300 नहीं बल्कि 736 करोड़ की कमाई कर डाली थी. फिल्म ने अब तक की सभी बिग बजट और बिग स्टार्स की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी थी. साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म का रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.