बॉक्स ऑफिस पर लोगों को पसंद आ रही है 'मुबारकां', जानें 4 दिनों का कलेक्शन
यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग भी दी है.
नई दिल्ली: पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में अनीस बज्मी की फिल्म ‘मुबारकां’ रिलीज हुई है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग भी दी है. इस फिल्म ने रिलीज के शुरूआती चार दिनों में 26 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 5.25 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 7.38 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 10.37 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को 3.55 करोड़ की कमाई की है. इस तरह इस फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 26.46 करोड़ हो गया है.
#Mubarakan Fri 5.16 cr, Sat 7.38 cr, Sun 10.37 cr, Mon 3.55 cr. Total: ₹ 26.46 cr. India biz... Decline on Mon [vis-à-vis Fri]: 31.20%.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 1, 2017
इस फिल्म के साथ पिछले हफ्ते मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’, तिग्मांशु धूलिया की ‘रागदेश’ और ‘बारात कंपनी’ भी रिलीज हुई है. लेकिन ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई हैं.
'मुबारकां' भारत में कुल 2350 स्क्रीन पर भारत में रिलीज हुई है. इसके अलावा विदेशों में ये फिल्म 450 स्कीन पर रिलीज हुई.
इस फिल्म में अनिल कपूर, अर्जून कपूर, इलियाना डीक्रूज और आथिया शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. अर्जुन इस फिल्म में डबल रोल करते दिखेंगे.