Mufasa Box Office Collection Day 11: शाहरुख खान की आवाज के लोग दीवाने हैं. उनकी आवाजा लोगों पर जादू चला दे देती है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है.  शाहरुख खान की बुलंद आवाज में मुफासा- द लॉयन किंग इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस हॉलीवुड फिल्म ने भारतीयों का दिल जीत लिया है इसी वजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस फिल्म को देखना पसंद कर रहा है. फिल्म की कमाई में एकदम उछाल आया है. जिसे देखकर आप खुद चौंक जाएंगे. इंडिया में ये फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.


वीकेंड पर मुफासा की कमाई में एकदम से उछाल आया था. जिसके बाद से ये फिल्म हर जगह छा गई है. नए साल पर भी इस फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा रही है. अब फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. 


11वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मुफासा ने 11वें दिन 5.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 107.1 करोड़ हो गया है. जिसमें हिंदी में 37 करोड़, इग्लिश में 37.15 करोड़, तेलुगू में 14.35 करोड़ और तमिल में 18.5 करोड़ है.


मुफासा ने पहले हफ्ते में 74.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. उसके बाद आठवें दिन 6.25 करोड़, नवें दिन 9.6 करोड़, दसवें दिन 11.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म पहले हफ्ते से ही अच्छी कमाई करती नजर आई है.


जहां मुफासा भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है वहीं बेबी जॉन के लिए 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है. लोग बेबी जॉन की जगह मुफासा देखना पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म भारत में अभी और अच्छी कमाई करने वाली है क्योंकि इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. जिसका फायदा मुफासा और पुष्पा 2 दोनों को ही होने वाला है. मुफासा में शाहरुख के साथ उनके दोनों बेटों ने भी अपनी आवाज दी है.


ये भी पढ़ें: Triptii Dimri Snowfall: रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग फिनलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रहीं तृप्ति डिमरी? बर्फबारी की फोटो शेयर कर दिया हिंट