Mufasa Box Office Collection Day 16: साल 2019 में आई लॉयन किंग में सिंबा की कहानी दिखाने के बाद अब सिंबा के पिता मुफासा की कहानी के साथ लॉयन किंग यूनिवर्स की अगली फिल्म मुफासा द लॉयन किंग भी सिनेमाघरों में कमाल कर रही है. 

बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इंडिया में 20 दिसंबर को रिलीज किया गया था. फिल्म ने इंडिया में रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बना दिए. फिल्म को रिलीज हुए आज 16 दिन हो चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज 10:30 बजे तक कितनी कमाई कर ली है.

मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहरुख खान की आवाज में मुफासा की दहाड़ अब भी जारी है. फिल्म आज अपने तीसरे वीकेंड में एंट्री कर चुकी है और फिल्म की कमाई से जुड़े आजके शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. नीचे टेबल में आप फिल्म की हर दिन की कमाई से जुड़ा डेटा देख सकते हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं, इनमें बदलाव हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 8.3
दूसरा दिन 13.25
तीसरा दिन 17.3
चौथा दिन 6.25
पांचवां दिन 8.5
छठवां दिन 13.65
सातवां दिन 7
आठवां दिन 6.25
नौवां दिन 9.6
दसवां दिन 11.6
ग्यारहवां दिन 5
बारहवां दिन 6
तेरहवां दिन 9
चौदहवां दिन 2.85
पंद्रहवा दिन 2.26
सोलहवां दिन 4.50
टोटल 131.40

आखिरी दिनों में पुष्पा 2 को भी मात दे देगी मुफासा?

कमाल की बात ये है कि 20 दिसंबर को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म मुफासा को बॉलीवुड की बेबी जॉन से कड़ी टक्कर मिलेगी, ऐसा माना जा रहा था. फिल्म के साथ वनवास भी रिलीज हुई थी. लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और मुफासा की चाल बढ़ती रही.

पिछले 31 दिनों से सिनेमाहॉल में टिकी पुष्पा 2 जैसी फिल्म के सामने भी मुफासा की स्पीड कम नहीं हुई है. फिल्म की आज की कमाई पुष्पा की कमाई के आसपास है. जहां पुष्पा 2 ने अभी तक 5.5 करोड़ कमाए हैं तो वहीं मुफासा 4.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ आगे बढ़ रही है. यानी दोनों की हर दिन की कमाई में बहुत ज्यादा फर्क रह नहीं गया.

डेडपूल एंड वुल्वरीन को पीछे छोड़ मुफासा बनाएगी ये रिकॉर्ड

मुफासा साल 2024 में इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में गॉडजिला एक्स कॉन्ग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. अब सिर्फ डेडपूल एंड वुल्वरीन (136.15 करोड़) का रिकॉर्ड टूटना बाकी है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म साल 2024 में इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन जाएगी.

शाहरुख खान और महेश बाबू की आवाज का चला जादू

फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन में मुफासा को शाहरुख खान ने और तेलुगु डब्ड वर्जन में महेश बाबू ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा, आर्यन खान हिंदी वर्जन में सिंबा की आवाज और अबराम खान शावक मुफासा की आवाज बने हैं.

और पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 31: 'पुष्पा 2' का आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धुआंधार, अब जो रिकॉर्ड बनेगा वो सालों बाद भी टूटना मुश्किल