Mufasa Box Office Collection Day 18: हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लॉयन किंग ने साल 2024 में इंडिया में रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में पहली जगह अपने नाम कर ली है.

बैरी जॉनकिंस के निर्देशन में बनी फिल्म को 20 दिसंबर को इंडिया में रिलीज किया गया था और फिल्म ने न सिर्फ 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया बल्कि डेडपूल एंड वुल्वरीन और गॉडजिला एक्स कॉन्ग जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे कर दिया है.

मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म को रिलीज हुए आज 18 दिन हो चुके हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की आज 8:35 बजे तक की कमाई और हर दिन की कमाई आप नीचे टेबल पर देख सकते हैं.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 8.3
दूसरा दिन 13.25
तीसरा दिन 17.3
चौथा दिन 6.25
पांचवां दिन 8.5
छठवां दिन 13.65
सातवां दिन 7
आठवां दिन 6.25
नौवां दिन 9.6
दसवां दिन 11.6
ग्यारहवां दिन 5
बारहवां दिन 6
तेरहवां दिन 9
चौदहवां दिन 2.85
पंद्रहवा दिन 2.26
सोलहवां दिन 4.35
सत्रहवां दिन 5.7
अठारवां दिन 1.04
टोटल 136.79

मुफासा ने रचा ये इतिहास

मुफासा ने साल 2024 में इंडिया में रिलीज हुई सभी हॉलीवुड फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. गॉडजिल एक्स कॉन्ग (106.99) और डेडपूल एंड वुल्वरीन (136.15) ही दो ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने 100 करोड़ के ऊपर कमाई की थी.

अब इस लिस्ट में मुफासा का नाम भी टॉप पर आ गया है. फिल्म ने ये कमाई ऐसे समय पर की है जब थिएटर्स में पहले से ही अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तूफानी पारी खेल रहे हैं.

शाहरुख खान, आर्यन-अबराम और महेश बाबू की आवाज का चला जादू

साल 2019 में आई द लॉयन किंग की प्रीक्वल मुफासा में शावक मुफासा के जंगल का राजा बनने की कहानी है. फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन में शावक मुफासा को अबराम ने अपनी आवाज दी है. शाहरुख खान युवा मुफासा की आवाज बने हैं तो सिंबा को आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है. 

मुफासा के तेलुगु डब्ड वर्जन में महेश बाबू मुफासा की आवाज बने हैं. इसके अलावा, हिंदी डब्ड वर्जन में श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा ने भी वॉइसओवर किया है.

और पढ़ें: 30 सालों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी फिल्म बनी 'पुष्पा 2', जानें आज के बॉक्स ऑफिस आंकड़े