Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 13: डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ को भारत में भी दर्शकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. पुष्पा 2 के आगे जहां बेबी जॉन घुटने टेक चुकी है तो वहीं ‘मुफासा द लॉयन किंग’ बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और धड़ाधड़ नोट भी छाप रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने नए साल पर रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मुफासा द लॉयन किंग’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘मुफासा द लॉयन किंग’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खूब दहाड़ रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम ने अपनी आवाज में डब किया है जबकि इसके तेलुगु वर्जन को महेश बाबू ने अपनी आवाज में डब किया है. शाहरुख और महेश बाबू के स्टारडम का पूरा फायदा इस एनिमेटेड फिल्म को मिला है जिसके चलते इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है.
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘मुफासा द लॉयन किंग’ ने भारत में 8.3 करोड़ रुपयों के साथ खाता खोला था. इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में 74.25 करोड़ रुपयों की कमाई थी. वहीं 8वें दिन फिल्म ने 6.25 करोड़, 9वें दिन 9.6 करोड़, 10वें दिन 11.6 करोड़, 11वें दिन 5 करोड़, और 12वें दिन 6 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुफासा द लॉयन किंग’ ने रिलीज के 13वें दिन 9.4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मुफासा द लॉयन किंग’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 122.1 करोड़ रुपये हो गई है.
- इसमें फिल्म ने 13 दिनों में इंग्लिश में 41.3 करोड़, हिंदी में 43 करोड़, तेलुगु में 15.9 करोड़ और तमिल में 2.19 करोड़ का कारोबार किया है.
'डेडपूल और वूल्वरिन' का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर है ‘मुफासा ’
बुधवार को 56.67 फीसदी की तेजी के साथ , मुफासा: द लायन किंग अब 2024 की रिलीज रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की 'डेडपूल और वूल्वरिन' के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गई है. बता दें कि सुपरहीरो फिल्म ने तीन हफ्ते में 126.41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘मुफासा द लॉयन किंग’ 13 दिनों में 122 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. उम्मीद है कि गुरुवार को ये एनिमेटेड फिल्म डेडपूर और वूल्वरीन को धूल चटा देगी.