Mufasa BO Collection Day 14: दूसरे हफ्ते में 'मुफासा' ने किया इतना कलेक्शन, 150 करोड़ के क्लब में एंट्री की तैयारी
Mufasa BO Collection Day 14: मुफासा द लॉयन किंग लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है. इस फिल्म को शाहरुख खान की दमदार आवाज की वजह से इंडिया में खूब पसंद किया जा रहा है.
Mufasa BO Collection Day 14: मुफासा द लॉयन किंग ने सभी को इंप्रेस कर दिया है. पुष्पा 2 की आंधी में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और शानदार कमाई कर रही है. कई भाषाओं में रिलीज हुई इस हॉलीवुड फिल्म को बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई बहुत पसंद कर रहा है. इसी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है. मुफासा को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके गए हैं और अब ये फिल्म इंडिया में 150 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए तैयार है. फिल्म का 14वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
मुफासा द लॉयन किंग में शाहरुख खान ने अपनी दमदार आवाज से सभी को इंप्रेस किया है. उनकी आवाज के फैंस दीवाने हैं. शाहरुख के साथ उनके बेटों ने भी फिल्म में अपनी आवाज दी है. जिसे बहुत पसंद भी किया गया है.
14वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मुफासा द लॉयन किंग ने 14वें दिन 2.9 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 124.6 करोड़ हो गया है. ये फिल्म हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है.
मुफासा द लॉयन किंग के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो ये 50.35 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. आठवें दिन 6.25 करोड़, नौवे दिन 9.6 करोड़, दसवें दिन 11.6 करोड़, ग्यारहवे दिन 5 करोड़, बारहवें दिन 6 करोड़ और तेरहवें दिन 2.9 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसक बाद दूसरे हफ्ते की कमाई 50 करोड़ के पार पहुंच गई है.
इस फिल्म की कहानी ही है जो लोगों को बांधकर रखती है. कहानी ऐसी है कि आपका बीच में उठने का मन ही नहीं करेगा. हिंदी भाषा में शाहरुख खान मुफासा की आवाज बने हैं. उनके अलावा संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े ने भी अपनी आवाज दी है. वहीं तेलुगू वर्जन में महेश बाबू ने मुफासा को आवाजा दी है.