Mufasa Box Office Collection Day 2: म्यूजिकल ड्रामा 'मुफासा: द लायन किंग' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया है. वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की ये फिल्म भारत में खूब पसंद की जा रही है. 'पुष्पा 2: द रूल' के तूफानी कलेक्शन और वनवास की रिलीज के बीच 'मुफासा: द लायन किंग' करोड़ों कमा रही है. पहले दिन स्लो ओपनिंग के बाद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ गया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मुफासा: द लायन किंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 8.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ है. फिल्म ने दूसरे दिन भारत में 14 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है. यानी 'मुफासा: द लायन किंग' के दो दिन का कुल कलेक्शन 22.80 करोड़ रुपए हो गया है.
'वेनम: द लास्ट डांस' को दी मात
'मुफासा: द लायन किंग' कलेक्शन के मामले में इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'वेनम: द लास्ट डांस' को मात दे रही है. 25 अक्टूबर को भारत में रिलीज हुई फिल्म 4.65 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं दूसरे दिन 7.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यानी दो दिन में फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपए ही कमाए थे.
'मुफासा: द लायन किंग' के कलाकार
बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन वाली म्यूजिकल फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' को वॉल्ट डिज़्नी पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. प्रीक्वल के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान मुफासा की आवाज बने हैं. इसके अलाना मेयांग चांग ने ताका को, श्रेयस तलपड़े ने टिमोन को और संजय मिश्रा ने पुंबा को आवाज दी है. शाहरुख के बेटे अबराम खान और आर्यन खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.अबराम ने मुफासा के यंग वर्जन के लिए डब किया है, वहीं आर्यन ने सिम्बा के लिए अपनी आवाज दी है.