Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 3: संडे को 'पुष्पा 2' की सुनामी के आगे भी 'मुफासा' की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, तीसरे दिन छापे इतने नोट
Mufasa The Lion King Box Office:'पुष्पा 2' की सुनामी के आगे एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा' की दहाड़ से भी बॉक्स ऑफिस थर्रा गया. इस फिल्म ने तीसरे दिन शानदार कलेक्शन किया है.
Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 3: सिनेमाघरों में हाल ही में डिज्नी की नई एनिमेटेड म्यूजिकल ड्रामा ‘मुफासा: द लायन किंग’ रिलीज हुई है. इस फिल्म को भी दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. द लायन किंग की प्रीक्वल ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के तीन दिनों में भारत में अच्छी कमाई कर ली है. लाइव-एक्शन हॉलीवुड फिल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘मुफासा: द लायन किंग’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है?
‘मुफासा: द लायन किंग’ को बॉक्स ऑफिस पर नाना पाटेकर की वनवास के साथ क्लैश करना पड़ा था. वहीं पुष्पा 2 पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इसके बावजूद ‘मुफासा: द लायन किंग’ भी सिनेमाघरों तक दर्शक खींचने में कामयाब ही रही है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाल दिया है और अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है.
‘मुफासा: द लायन किंग’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 8.8 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इसकी कमाई में 55.68 फीसदी की तेजी आई और इसने 13.7 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के तीसरे दिन भारत में 18.75 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘मुफासा: द लायन किंग’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 41.25 करोड़ रुपये हो गई है.
तीन दिन में 50 करोड़ नहीं कमा पाई ‘मुफासा: द लायन किंग’
बता दें कि ‘मुफासा: द लायन किंग’ के हिंदी-डब वर्जन में शाहरुख खान ने मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी है. जबकि उनके बड़े बेटे आर्य़न ने सिंबा के किरदार को और छोटे बेटे अबराम ने बेबी मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी है. वहीं इस फिल्म के तमिल-डब वर्जन को महेश बाबू ने अपनी आवाज दी है.
शाहरुख खान और महेश बाबू के स्टारडम के चलते ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने भारत में तीन दिनों में अच्छी कमाई कर ली है लेकिन य़े फिल्म 50 करोड़ रुपये के आंकड़े से पीछे रह गई है. बता दें कि इसकी कमाई 2019 द लायन किंग रीमेक से काफी कम है, जिसने अपने शुरुआती वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. अब देखने वाली बात होगी कि वीकडेज में ये फिल्म कैसा कारोबार कर पाती है.
और पढ़ें: साउथ से क्यों पिछड़ता जा रहा बॉलीवुड, ये रहीं कुछ बड़ी वजहें, 'वनवास' एक्टर ने किए कई खुलासे