Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 4: डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ को भारत में दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘पुष्पा 2’ के तूफान के आगे भी ये फिल्म शानदार कारोबार कर रही है. इसका सारा क्रेडिट प्रोजेक्ट से जुड़े दो सुपरस्टार शाहरुख खान और महेश बाबू को जाता है जिन्होंने इस फिल्म में अपनी आवाज दी है. इन दोनों एक्टर्स के स्टारडम के चलते ही एनिमेटेड फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब दर्शक पहुंच रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?


मुफासा: द लायन किंगने चौथे दिन कितनी की कमाई?
बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित, डिज्नी एनिमेटेड प्रीक्वल ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 8.3 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने वीकेंड पर जोरदार उछाल दर्ज किया. दूसरे दिन इसने 13.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 17.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे वीकेंड का कुल कलेक्शन 38.85 करोड़ रुपये से हो गया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन यानी पहले  सोमवार को ‘मुफासा: द लायन किंग’ने भारत में 6.4 करोड़ रुपये की कमाई की है.

  • इसमें फिल्म ने अंग्रेजी से 2.25 करोड़ रुपये, हिंदी में 2.1 करोड़ रुपये और तमिलनाडु में 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं.

  • इसी के साथ ‘मुफासा: द लायन किंग’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 45.25 करोड़ रुपये हो गई है.


मुफासा: द लायन किंग 50 करोड़ से रह गई इतनी दूर
‘मुफासा: द लायन किंग’ ने चार दिनों में 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म अब 50 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर है. उम्मीद है कि मंगलवार को यानी पांचवें दिन फिल्म ये मील का पत्थर पार कर लेगी. बता दें कि ‘मुफासा: द लायन किंग’ में मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने आवाज दी है. वहीं फिल्म के तमिल वर्जन को महेश बाबू ने अपनी आवाज में डब किया है.


मुफासा: द लायन किंग को अब बेबी जॉन से मिलेगी चुनौती
वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियो की  हॉलीवुड म्यूजिकल ड्रामा के भारत में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा जारी रखने की उम्मीद है. फिल्म को क्रिसमस डे से लेकर न्यू ईयर तक के फेस्टिव पीरियड का फायदा मिलेगा. हालांकि, हिंदी बाज़ार में इसे एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वरुण धवन की बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब देखने वाली बात होगी कि बेबी जॉन के आगे‘मुफासा: द लायन किंग’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.  


ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: 'पुष्पा 2' ने तीसरे मंडे भी मचाया धमाल, 11सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर रह गई है फिल्म