Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 5: लेटेस्ट डिज्नी एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 2019 की फिल्म 'द लायन किंग' की प्रीक्वल है.  ‘मुफासा: द लायन किंग’ को भारतीय डब वर्जन में दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. पुष्पा 2 के आगे भी ये एनिमेटेड फिल्म भारत में खूब कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?


‘मुफासा: द लायन किंग’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
‘मुफासा: द लायन किंग’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी और अब वीकडेज में भी ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में कामयाब हो रही है. इसी के साथ बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित ‘मुफासा: द लायन किंग’ भी भारत में खूब नोट छाप रही है.


काफी बज के बीच  इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिव्यू मिला था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 8.3 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ खाता खोला था. इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आई और इसने शनिवार को 13.25 करोड़ रुपये और रविवार को 17.3 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं  हॉलीवुड फिल्म की कमाई में कल लगभग 63% की भारी गिरावट देखी गई और इसने भारत में चौथे दिन यानी पहले मंडे को 6.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने 5वें दिन भारत में 8.5 करोड़ का कारोबार किया है.

  • इसी के साथ ‘मुफासा: द लायन किंग’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 53.35 करोड़ रुपये हो गई है.

  • इसमें फिल्म ने 5 दिनों में इंग्लिश में 19.8 करोड़ रुपये, हिंदी में 17.8 करोड़ रुपये, तेलुगु में 8.35 करोड़ रुपये और तमिल में 7.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है


 ‘मुफासा: द लायन किंग’ की कमाई पर असर डालेगी 'बेबी जॉन'
‘मुफासा: द लायन किंग’ ने भारत में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं क्रिसमस की छुट्टियों में फिल्म के कलेक्शन में तेजी आने की उम्मीद है. हालांकि आज सिनेमाघरों में वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज हो गई है. बेबी जॉन के सिनेमाघरों में दस्तक देने से ‘मुफासा: द लायन किंग’ की कमाई पर असर पड़ेगा. अब देखन वाली बात होगी कि वरुण धवन की फिल्म के आगे डिज्नी की एनिमेटेड मूवी कितना कलेक्शन कर पाती है.


बता दें कि शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम खान ने फिल्म के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है. जबकि महेश बाबू और अर्जुन दास ने तेलुगु और तमिल वर्जन के लिए डब किया है.


ये भी पढें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 20: 'पुष्पा 2’ की कमाई में तीसरे मंगलवार फिर आई तेजी, अब ये रिकॉर्ड बनाने वाली है ये फिल्म