Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 8: लॉयन किंग यूनिवर्स की अगली पेशकश और 2019 की लॉयन किंग की प्रीक्वल 'मुफासा द लॉयन किंग' 20 दिसंबर को सिनेमाहॉल में रिलीज हो चुकी है. मुफासा अपनी टीम यानी सिंबा, पुंबा, कियारा और शराबी के साथ लौट चुका है (ये सारे नाम फिल्म के कैरेक्टर्स के हैं).

फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने पिछले 3 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान लाने वाली पुष्पा 2 और क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई वरुण धवन की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म बेबी जॉन के होने के बावजूद थिएटर्स पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है.

मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मुफासा ने हर दिन कितनी कमाई की है और आज 10:45 बजे तक कितनी कर ली है. इस बारे में आप पूरी जानकारी नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं. ये आंकड़े बॉक्स ऑफिस डेटा से जुड़ी वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक हैं और अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 8.3
दूसरा दिन 13.25
तीसरा दिन 17.3
चौथा दिन 6.25
पांचवां दिन 8.5
छठवां दिन 13.65
सातवां दिन 7
आठवां दिन 6.6
टोटल 80.85

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मुफासा ने तोड़े इन हॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड

मुफासा ने साल 2024 में रिलीज हुई कई हॉलीवुड फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. इनमें कुंग फू पांडा 4 (38.99 करोड़),  वेनम द लास्ट डांस (52.56 करोड़), ड्यून पार्ट 2 (29.87 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.

मुफासा बनी ऐसा करने वाली 2024 की 6वीं हॉलीवुड फिल्म

मुफासा ने 2024 में उन हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है, जिन्होंने एक ही समय पर इंडिया में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में डेडपूल एंड वुल्वरीन पहले नंबर पर है, जिसने बैड न्यूज को पीछे कर दिया था.

इसके अलावा, गॉडजिला x कॉन्ग ने क्रू को, कुंगफू पांडा ने योद्धा, वेनम द लास्ट डांस ने जिगरा को और ड्यून पार्ट 2 ने कागज 2 को पीछे किया था. इस जानकारी डिटेल्स जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

अब मुफासा इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है जिसने क्रिसमस पर रिलीज हुई बेबी जॉन को हर दिन की कमाई के मामले में पीछे कर दिया है. बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़ कमाए, लेकिन दूसरे दिन 4.75 करोड़ कमाए जबकि मुफासा ने उन्हीं दिनों में 13.75 करोड़ और 7 करोड़ कमाए.

मुफासा में शाहरुख खान ने अबराम और आर्यन खान के साथ जमाया रंग

फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन में मुफासा को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है, तो वहीं सिंबा को आर्यन खान और अबराम ने छोटे मुफासा को अपनी आवाज दी है. इसके अलावा, संजय मिश्रा फिर से पुंबा के कैरेक्टर में अपनी आवाज का जादू चलाते नजर आए हैं.

और पढ़ें: 'पुष्पा 2' बनी हर दिन डबल डिजिट में कमाने वाली फिल्म, आज खराब हो सकता है परफॉर्मेंस?