लाहौर: पाकिस्तान की सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कंदील बलूच की हत्या के सिलसिले में मुफ्ती अब्दुल कावी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, अपनी जमानत याचिका खारिज होने पर वह मुल्तान की एक अदालत से भाग गया था.


मुफ्ती अब्दुल कावी कंदील हत्या मामले में अपनी जमानत की अवधि में विस्तार के लिए आज पंजाब प्रांत में मुल्तान स्थित सेशन कोर्ट में पेश हुआ. मुफ्ती अदालत से भागने में कामयाब हो गया, लेकिन बाद में उसे मुल्तान से झांग जाने वाले राजमार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया.



जांच अधिकारी नूर अकबर ने कहा, ‘‘कंदील हत्या में उसकी कथित भूमिका को लेकर हम उससे पूछताछ करेंगे.’’