Mughal-E-Azam Turns 61: फिल्म की शूटिंग के वक्त बंद थी दिलीप कुमार-मधुबाला की बोलचाल, ऐसे शूट हुए थे इंडियन सिनेमा को मोस्ट रोमांटिक सीन्स........
के आसिफ की मुगले आजम को 61 साल पूरे हो गए है. इस स्पेशल दिन पर हम आपको फिल्म में दिलीप कुमार और मधुबाला के रोमांटिक सीन शूट करने का वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो आपको भी हैरान कर देगा.
हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस फिल्म मुगले आजम को रिलीज हुए 61 साल पूरे हो गए है. फिल्म में बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार और खूबसूरत अदाकारा मधुबाला की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली थी. दोनों की एक्टिंग ने हिंदी सिनेमा में एक नया इतिहास लिखा दिया था. फिल्म के गाने, एक्टर, म्यूजिक हर चीज ने दर्शकों को आज भी दीवाना बना रखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में बेहद ही रोमांटिक सीन देने वाले दिलीप कुमार और मधुबाला उस वक्त एक-दूसरे से बात करना तो दूर देखना भी पसंद नहीं करते थे. दोनों के बीच की अनबन का असर फिल्म पर भी पड़ रहा था. आइए आपको बताते हैं उस वक्त का एक दिलचस्प किस्सा......
मुगले आजम के वक्त दिलीप-मधुबाला नहीं करते थे बात
दिवगंत एक्टर दिलीप कुमार ने सलीम का रोल निभाकर हिंदी सिनेमा को एक अलग ही रूप दे दिया था. ये उनके बेहतरीन कामों में से एक था. वहीं अनारकली बनीं मधुबाला की एक्टिंग को भी फिल्म में काफी सराहा गया था. फिल्म के इमोशनल सीन्स के आज भी लोग कायल हैं. फिल्म में दोनों के बीच के प्यार ने लोगों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है. दोनों के अफेयर की भी खूब चर्चा था दोनों ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया और उसी दौरान एक-दूसरे से प्यार करने लगे. लेकिन मुगले आजम के वक्त रील और रियल लाइफ में दोनों के रिश्तों में काफी फर्क आ चुका था.
ऐसे शूट हुए थे रोमांटिक सीन
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब दिलीप कुमार और मधुबाला की फिल्म में रोमांटिक सीन की शूटिंग कर रहे थे तब उनकी रियल लाइफ काफी उथल-पुथल से गुजर रही थी. उस वक्त दिलीप कुमार और मधुबाला एक-दूसरे से बिल्कुल बात नहीं करते थे. इस दौरान का एक किस्सा दिलीप कुमार ने अपनी बुक ‘दिलीप कुमार: द सबस्टांस एंड द शैडो’ में शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि, मुगल-ए-आजम बनने के आधे वक्त तक हम दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करते थे. हमारे होंठों के बीच आने वाले पंख के साथ वो क्लासिक सीन, जिसने लोगों के मन में हमारे बारे में लाखों कल्पनाएं पैदा कर दीं, वो ऐसे वक्त में शूट हुआ था जब हम एक दूसरे का हाल चाल पूछने जितनी बात भी नहीं करते थे. और उस दौरान ये सीन शूट करना काफी ज्यादा मुश्किल था.
दिलीप कुमार ने अपनी किताब में किया खुलासा
उन्होंने बताया कि, फिल्म का वो सीन हम इसलिए शूट कर पाए क्योंकि हम दोनों ही अपने काम को लेकर काफी सीरियस थे. और ये इसी वजह से शूट हो पाया है. दिलीप ने अपनी बुक में ये भी बताया कि, उनका रिश्ता टूटने की वजह ये भी है कि मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान उनकी शादी को एक बिजनेस बनाना चाहते थे. जो मुझे बिल्कुल मंजूर नहीं था. बता दें कि मधुबाला के पिता की अपनी प्रोडक्शन कंपनी थी और वो चाहते थे कि ये दोनों उसमें काम करें,
ऐसे टूटा दोनों का रिश्ता
दिलीप कुमार ने ये भी लिखा कि, मधुबाला ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की और वादा किया कि, शादी के बाद ये सब सुलझ जाएगा" लेकिन दिलीप किसी और के हुक्म और रणनीतियों के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. दिलीप ने इसके बारे में बताया कि, जब हम अलग हुए तो मुझे वास्तव में राहत मिली क्योंकि मुझे ये भी आभास होने लगा था कि कलाकारों के रूप में एक साथ काम करना बहुत अच्छा है, लेकिन शादी में एक महिला के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वो प्राप्त करने से अधिक देने के लिए तैयार हो.
ये भी पढ़ें-
Pornography Case: शर्लिन चोपड़ा को मुंबई का समन, अभिनेत्री को आज पूछताछ के लिए बुलाया