Mughal-e-Azam: हिंदी सिनेमा की दुनियाभर में एक अलग पहचान है. इंडस्ट्री ने कई ऐसी फिल्में दी हैं जिनके बारे में आज भी बात होती है, 1960 के दशक में एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने लोगों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर अपनी अलग पहचान बनाई है. इस फिल्म का नाम मुगल-ए-आजम है. आज भी मुगल-ए-आजम को लोग बहुत पसंद करते हैं. ये फिल्म आज के कलाकारों को भी इंस्पायर करती है. मुगल ए आजम से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं जो लोगों को पता ही नहीं हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
मुगल-ए-आजम को करीमुद्दीन आसिफ ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में कई बड़े कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. मुगल-ए-आजम में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला अहम किरदार निभाते नजर आए थे. अनारकली के किरदार को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं.
तीन भाषाओं में बनी थी फिल्म
मुगल ए आजम की एक खास बात है. मेकर्स ने इस फिल्म को तीन भाषाओं में शूट किया था. ये फिल्म तमिल, हिंदी और इंग्लिश में शूट हुई थी. मगर ये फिल्म हिंदी में ही सफल हो पाई थी. मुगल ए आजम पहली फिल्म थी जिसे तीन भाषाओं में बनाया गया था. फिल्म का तमिल वर्जन पहले आया था मगर ये फ्लॉप साबित हुआ था.तमिल वर्जन के फ्लॉप होने के बाद इसके इंग्लिश वर्जन को रोक दिया था. मुगल ए आजम के हिंदी वर्जन ने जबरदस्त कमाई की थी.
मुगल ए आजम के बजट की बात करें तो ये उस समय में 1.50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म का सेट बहुत ही ग्रैंड था. उस समय में ही 1.50 करोड़ बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों K से शुरू होता राकेश रोशन की फिल्मों का नाम, डायरेक्टर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा