कोरोना के कारण रुकी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 31 मार्च तक मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की भी शूटिंग को रोक दिया गया है. इसी क्रम में टेलीविजन शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग को भी रोक दिया गया है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मुंबई में ज्यादातर जगहों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही 31 मार्च तक मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की भी शूटिंग को रोक दिया गया है. जिसके कारण सुर्खियां बटोर रहे टेलीविजन शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग को भी रोक दिया गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर इस बात का खुलासा हुआ है कि 31 मार्च तक के लिए इस शो की शूटिंग को रोका गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण शो के सभी प्रतिभागियों को घर भेज दिया गया है. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में पारस छाबड़ा के साथ शहनाज गिल को देखा जा सकता है. तस्वीर दोनों के साथ घर के बाकी प्रतियोगी भी दिख रहे हैं. तस्वीर में शहनाज को पीले रंग का मास्क लगाए देखा जा सकता है. हालांकि तस्वीर लेते वक्त उन्होंने अपने मास्क को नाक पर से हटा रखा था.
टेलीविजन शो 'मुझसे शादी करोगे' के नियमों के अनुसार पारस और शहनाज समय समय पर घर से बाहर आ सकते थे. वहीं प्रतियोगियों को बाहर आने की अनुमती नहीं थी. लेकिन कोरोना के फैलने के बाद कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग के साथ टीवी शो की शूटिंग को भी रोक दिया गया है. ऐसे में अब 'मुझसे शादी करोगे' शो के संचालकों ने शो की शूटिंग को रोकने का फैसला लिया है. शो के संचालकों ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि शो की शूटिंग फिर कब से शुरू होगी.
बता दें कि अब तक भारत में कोरोना से संक्रमण के 147 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इससे अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 7 हजार 9 सौ 76 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा चीन में 3 हजार 2 सौ 37, इसके बाद इटली में 2 हजार 5 सौ 3 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के संक्रमण से भारत में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है.
Coronavirus: जागरूकता के लिए आगे आ रहे सितारे, अब अनुष्का शर्मा ने लिया #SafeHandschallenge Coronavirus पर वीडियो शेयर कर बुरी फंसी दिव्यांका त्रिपाठी, हो गई ट्रोल