बाॅलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का पुलिस ने दर्ज किया बयान. मुकेश ने पुलिस को बताया कि 27 मई को उनके जन्मदिन के दिन सुशांत ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए मेसेज किया था. मेसेज में मुकेश ने उनसे उनका हाल-चाल जाना जिसपर सुशांत ने उन्हें लिखा था ‘I am not well’. मुकेश ने जब सुशांत से इसका कारण पूछा तो सुशांत ने रिप्लाई किया ‘मैं ठीक हूं, मैं ठीक हो जाऊंगा’.


यानि सुशांत ने अपनी परेशानी मुकेश से साझा करने की कोशिश की थी लेकिन सुशांत ने ये बात पूरी नहीं की. मुकेश के मुताबिक़ सुशांत बहुत टैलंटेड, इंटेलिजेंट और मेहनती अभिनेता था. उनके पास लगभग हर विषय की जानकारी थी और अभ्यास भी.


मुकेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही बतौर कास्टिंग डायरेक्टर सुशांत को फ़िल्म KAI PO CHE में कास्ट किया था. उनकी दोस्ती तब से चली आ रही है. मुकेश ने उसके बाद सुशांत को फ़िल्म PK में भी कास्ट किया था. इस फ़िल्म के लिए सुशांत ने बड़ी रक़म नहीं मांगी क्योंकि ये बड़े बैनर की फ़िल्म थी और सुशांत हमेशा बड़े बैनर की फ़िल्म में काम करना चाहता था. मुकेश के इस बयान से ये साफ़ होता है कि सुशांत हमेशा से बड़े बैनर के साथ जुड़ने की ख्वाहिश रखते थे. लेकिन वैसा नहीं हो सका.





मुकेश ने पुलिस को ये भी जानकारी दी कि PK के बाद सुशांत को फ़िल्में मिलने लगी और MS Dhoni के बाद वो बड़े स्टार बन गए. सुशांत ने मुकेश को वादा किया था कि वो उनके निर्देशन की पहली फ़िल्म करेंगे चाहे वो कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो. और सुशांत ने अपना वादा निभाया. सुशांत ने मुकेश की पहली फ़िल्म 'दिल बेचारा' में लीड रोल किया. सुशांत ने सितंबर महीने में इस फ़िल्म की डबिंग पूरी की और उसके बाद उन दोनों के बीच ज़्यादा संपर्क नहीं हो पाया.


मुकेश से जब पुलिस सुशांत के प्रोफेशमल टेंशन के बारे में पूरा तो मुकेश ने बताया कि अगर सुशांत की 5-6 फिल्में उससे छीन ली जाती और उसपर बैन लगाने जैसे कोई बात होती तो सुशांत उन्हें जरूर बताता. वहीं मुकेश ने ये भी बताया कि सुशांत अपने ड्रीम 150 प्रोजेक्ट को लेकर अपनी टीम के साथ काम कर रहा था.


मुकेश ने सुशांत की हिट फ़िल्म MS DHONI के बारे में भी पुलिस को बताया. मुकेश के मुताबिक़ सुशांत बिहार से था जो धोनी के राज्य के बग़ल का राज्य है, दोनों राज्य की बोली मिलती जुलती थी, फ़िल्म KAI PO CHE में उसने क्रिकेट भी खेला था. सुशांत इस रोल के लिए फ़ीट था और उसे कास्ट किया गया.