नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की सगाई हो चुकी है और उनकी बेटी ईशा की भी शादी तय हो चुकी है. ऐसे में जहां अंबानी परिवार में बहू आने की खुशी है तो वहीं बेटी की विदाई को लेकर परिवार बार-बार इमोशनल होता नजर आ रहा है. खासतौर पर पिका मुकेश अंबानी और मम्मी नीता अंबानी. आकाश और श्लोका की सगाई के जश्न में जहां सारा परिवार पार्टी और डांस करता दिख रहा है.

वहीं, एक इनसाइड वीडियो आया है उसमें सभी थोड़ा इमोशनल नजर आ रहे हैं. वीडियो में गायक शंकर महादेवन और हर्षदीप कौर फिल्म राजी का दिलबरो गीत गाते नजर आ रहे हैं. इसी गाने पर डांस करते-करते पिता और बेटी इमोशनल हो गए और एक दूसरे को गले लगा लिया . वहीं एक अन्य वीडियो में नीता और मुकेश दोनों ही बेटी ईशा को गले लगाते नजर आ रहे हैं.






एक और वीडियो सामने आई है जिसमें नीता अंबानी अपने बेटे आकाश की इंगेजमेंट पार्टी में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. इससे पहले नीता अंबानी ने आकाश की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में भी परफॉर्म किया था.



सिर्फ अंबानी परिवार ही नहीं इस बड़े जश्न में पूरा का पूरा बॉलीवुड एक स्टेज पर नजर आया. जिसमें शाहरुख खान से लेकर अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स शामिल हैं.