अनंत अंबानी की शादी में डांस के लिए मुकेश अंबानी ने खुद किया था Aamir Khan को फोन, जानें किस्सा
Aamir Khan Dance with Salman and Shah Rukh: आमिर खान ने शाहरुख और सलमान खान संग बॉन्ड को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने अनंत अंबानी की शादी में साथ डांस किया था.

Aamir Khan Dance with Salman and Shah Rukh: सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को स्टेज पर साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. तीनों ने अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में साथ डांस किया था. वो सॉन्ग नाटु नाटु पर थिरकते नजर आए थे. अब आमिर खान ने बताया कि कैसे उन तीनों ने उस परफॉर्मेंस को तैयार किया था.
कैसा है सलमान-शाहरुख संग बॉन्ड?
आमिर खान ने सलमान और शाहरुख खान संग बॉन्ड पर बात की. आमिर खान ने कहा, 'हमारे बीच दोस्ती भी रही है और कई अबनब भी हुई हैं. कई तो मीडिया में भी आई हैं. किसी से कुछ छुपा नहीं है. दोस्तों में थोड़ा बहुत तो होता ही है. अब हम तीनों को साथ में 35 साल हो गए हैं. हमारी एंट्री भी साथ में हुई थी. अब वो दुश्मनी नहीं रही है. अब हम ऐसे नहीं देखते. अब हमारी दोस्ती ज्यादा उभरकर आ रही है. हम एक-दूसरे के साथ ज्यादा कम्फर्टेबल हैं.'
आगे आमिर ने कहा, 'मुझे ये तब एहसास हुआ जब हम अनंत अंबानी की शादी में थे जामनगर. वहां पर सलमान और शाहरुख एंट्री कर रहे थे तो मुकेश ने मुझे फोन किया कि वो लोग कर रहे हैं तू भी करेगा तो अच्छा रहेगा. उन्होंने आखिरी मिनट पर मुझसे रिक्वेस्ट की. उन्होंने कहा कि आप तीनों स्टेज पर होंगे तो मुझे अच्छा लगेगा. तो मैंने हां कर दी थी. हम लोगों ने आधे घंटे पहले बैठकर ही सब तैयारी की. जिस कम्फर्ट के साथ बैठकर हम एक-दूसरे को हां और ना बोल रहे थे उसी से मुझे लगा कि अब हम बहुत कम्फर्टेबल हैं. वो रिहर्सल खत्म हुई तो मैंने कहा अब हम तीनों एक साथ फिल्म कर सकते हैं. तो उन्होंने भी कहा कि हां करना तो चाहिए.'
ये भी पढ़ें- Jaat Trailer: 'ढाई किलो के हाथ की ताकत अब साउथ देखेगा', 'जाट' बनकर दहाड़े सनी देओल, देखें ट्रेलर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
