Mukesh Ambani Childrens Net Worth: मुकेश अंबानी अपनी रईसी के लिए जितने चर्चा में रहते हैं उतने ही चर्चित वे अपनी दरियदिली के लिए भी हैं. न केवल भारत बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं मुकेश अंबानी. जबकि उनकी गिनती दुनिया के टॉप रईसों में भी होती हैं.


मुकेश अंबानी की अमीरी से हर कोई वाकिफ है. वहीं उनके तीनों बच्चे बेटी ईशा अंबानी और दोनों बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी भी काफी रईस हैं. मुकेश और नीता अंबानी के तीनों ही बच्चों के पास बेशुमार दौलत हैं. आइए जानते है कि अंबानी के तीनों बच्चों में कौन सबसे ज्यादा अमीर है. तीनों की सैलरी क्या हैं. तीनों अभी क्या काम कर रहे हैं और क्या-क्या जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 


आकाश अंबानी की एजुकेशन


मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी 32 साल के हैं. आकाश की स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और मुंबई के कैंपियन स्कूल से हुई है. वहीं आकाश ने अमेरिका स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिजनेस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है.






 


आकाश अंबानी की नेटवर्थ


आकाश साल 2022 से रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं. इसके अलावा वे जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस रिटेल में भी अहम जिम्मेदारी संभालते हैं. उनकी सालाना सैलरी 5.4 करोड़ रुपये है. वहीं आकाश की नेटवर्थ की बात करें तो स्टारसनफोल्डिड के मुताबिक आकाश की नेटवर्थ 41 बिलियन डॉलर (3,33,313 करोड़ रुपये) है.


ईशा अंबानी की एजुकेशन


ईशा और आकाश अंबानी ट्विन्स हैं. ईशा का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था. साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी करने वाली ईशा अंबानी की स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई. इसके अलावा उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की थी. जबकि इससे पहले अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया था.






 


ईशा अंबानी की नेटवर्थ


ईशा अंबानी भी अपने पिता के बिजनेस में उनकी हेल्प करती हैं. ईशा रिलायंस ग्रुप्स के रिटेल बिजनेस को हैंडल कर रही हैं. इसके अलावा वे रिलायंस बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. उनके पास रिलायंस रिटेल, रिलायंस जियो, रिलायंस फाउंडेशन में भी अहम जिम्मेदारी है. इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सालाना सैलरी 4.2 करोड़ रुपये है. जबकि ईशा की नेटवर्थ $100 million (831 करोड़ रुपये) है.


 अनंत अंबानी की एजुकेशन


अनंत अंबानी नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं. 29 साल के अनंत का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था. अनंत ने धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करने के बाद अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की थी.






 


अनंत अंबानी की नेटवर्थ


अनंत अंबानी भी रिलायंस और जियो में अहम पदों पर हैं. बता दें कि अनंत को 2022 में रिलायंस रिटेल में डायरेक्टर्स ऑफ बोर्ड्स में शामिल किया गया था. वहीं वे रिलायंस में ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी के ग्लोबल ऑपरेशंस को भी संभालते हैं. इंडिया टाइम्स के मुताबिक उनकी एनुअल सैलरी 4.2 करोड़ रुपये हैं. वहीं अनंत अंबानी की नेटवर्थ 3,44,000 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी संग रोमांटिक हुए विक्की कौशल, 'जानम' ने बढ़ाया 'Temperature' तो कैटरीना ने शेयर की ऐसी फोटो