Aakash Ambani Shloka Mehta Pre Wedding: स्विट्जरलैंड के St Moritz में देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश आंबानी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है. इस ग्रैंड इवेंट में शामिल होने के लिए बी टाउन के बड़े से बड़े सितारे पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर इस इवेंच की कुछ बेहद खास तस्वीरे और वीडियोज सामने आई हैं. पहली बहू के स्वागत में मुकेश और नीता अंबानी किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देना चाहते हैं.
बेटे की शादी हो तो मम्मी-पापा खूब झूमते गाते और शानदार परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं. संगीत के दौरान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी थिरकते हुए नजर आए. मुकेश अंबानी ने नीता के साथ 'वक्त' फिल्म के गाने 'ऐ मेरी जोहरा जबीं' पर डांस किया.
इस दौरान उन्होंने फूल देकर अपना प्यार जताया. डांस करते हुए ये कपल बहुत खुश लग रहा था, वहीं ऑडियंस ने भी इनके डांस को काफी एंजॉय किया. मुकेश अंबानी ने जहां वाइट पजामे के साथ ब्लू कुर्ता और उसी कलर की सीक्विन जैकेट पहनी थी, वहीं नीता अंबानी वाइट लहंगे में दिख रही है.उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इसके साथ ही मुकेश अंबानी का एक और डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो जिनके साथ डांस कर रहे हैं वो नीता अंबानी नहीं होने वाली बहू श्लोका मेहता की मम्मी यानी है. जी हां पहली बार मुकेश अंबानी अपनी होने वाली समधन के डांस करते दिखाई दिए. इसके लिए उन्होंने गाना भी काफी सटीक चुना. मुकेश अंबानी ने अपनी समधन के साथ फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाने 'आज हमारे दिल में अजब ये उलझन है' पर बेहद खूबसूरत परफॉर्म किया.
आपको बता दें कि आकाश और श्लोका की सगाई पिछले साल गोवा में हुई थी और अब 9 मार्च को दोनों की मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी है. इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आमिर खान, आलिया भट्ट, करण जौहर जैसे बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स पहुंचे हैं.