Anant-Radhika Net Worth: संपत्ति के मामले में अनंत अंबानी को कड़ी टक्कर देती हैं उनकी होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट, जानिए- कपल की नेटवर्थ
Anant-Radhika Net Worth: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वहीं शादी से पहले आइए जानते हैं कपल की नेटवर्थ कितनी है और वे क्या करते हैं.

Anant-Radhika Net Worth: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी करने वाले हैं. कुछ दिन पहले कपल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें 1 मार्च से 8 मार्च तक शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की जानकारी दी गई थी. वहीं शादी से पहले आइए जानते हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ कितनी है और वे क्या काम करते हैं.
अनंत अंबानी नेटवर्थ
मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. वहीं उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री यूएस में ब्राउन यूनिवर्सिटी से हासिल की. इसके बाद वह मुंबई वापस आ गए और अपने पापा की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए काम करने लगे. DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी की कुल संपत्ति 3,44,000 करोड़ रुपये है.
काफी पढ़ी-लिखी हैं अनंद की होने वाली दुल्हनिया
वहीं कमाई के मामले में राधिका मर्चेंट भी अपने होने वाले पति को कड़ी टक्कर देती हैं. बता दें कि राधिका मशहूर बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. उनका जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ था. राधिका ने अपनी पढ़ाई 'कैथेड्रल और जॉन कॉनन' और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड से पूरी की है. वहीं न्यू योर्क यूनिवर्सिटी से उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र में अपान ग्रेुजएशन कंप्लीट किया.
राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ
वहीं अपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद वह अपने देश वापस लौट आईं और अब सेल्स प्रोफेशनल के तौर पर रियल एस्टेट फर्म में काम कर रही हैं. हांलाकि, राधिका की नेटवर्थ के बारे में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी 8-10 करोड़ के बीच में बताई गई है. वहीं उनके पिता वीरेन मर्चेंट एक जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. GQ के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 755 करोड़ रुपये है. वहीं राधिका को डांसिंग का भी बेहद शौक है. वे एक बेहतरीन भरतनाट्यम डांसस हैं. जियो वर्ल्ड सेंटर के ग्रैंड थिएटर बीकेसी के दौरान उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था.
बता दें कि पिछले साल एंटीलिया में राधिका-अनंत की सगाई हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के सितारों सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. वहीं अब शादी की तैयारियां जोरो-शोरों पर है. खबरें हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में जबरदस्त परफोर्मेंस देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आलिया-रणबीर अंबानी परिवार के घर जाते नजर आए रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शादी से पहले 75 लड़कियों को किया डेट, क्रिकेटर, मॉडल और एक्टर के साथ-साथ एक बेहतरीन शेफ भी है बॉलीवुड का ये एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

