CAA: विरोध में आए मुकेश भट्ट बोले- परेशान हूं पूरा देश आग की लपटों में है
जाने-माने फिल्म मेकर मुकेश भट्ट ने भारतीय नागरिकता कानून में संशोधन के विरोध के दौरान हो रही हिंसा पर अफसोस जताया है. साथ ही कानून पर अपनी राय व्यक्त की.
![CAA: विरोध में आए मुकेश भट्ट बोले- परेशान हूं पूरा देश आग की लपटों में है Mukesh Bhatt reaction against Citizenship Amendment Act CAA: विरोध में आए मुकेश भट्ट बोले- परेशान हूं पूरा देश आग की लपटों में है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/21104012/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जाने-माने फिल्म मेकर मुकेश भट्ट ने भारतीय नागरिकता कानून में संशोधन के विरोध के दौरान हो रही हिंसा पर अफसोस जताया है. साथ ही इसे धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले कानून बताते हुए इसपर अपनी राय व्यक्त की. भारतीय नागरिकता कानून में संशोधन के बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत परेशान हूं क्योंकि पूरा देश आग की लपटों में है. उसके बाद भी अगर कोई नहीं देख सकता है, तो यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि युवा सड़कों पर है, तो हमें इस पर गौर करने और चर्चा करने की आवश्यकता है कि क्या गलत हुआ है."
आपको बता दे कि इससे पहले मुकेश भट्ट के भाई महेश भट्ट का एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में महेश भट्ट भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए देखा जा सकता है. उनके इस वीडियो को योगेंद्र ने भी शेयर किया था. महेश भट्ट के मुताबिक वो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर आधारित राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) में अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कोई दस्तावेज जमा नहीं करेंगे.
Thanks @MaheshNBhatt for taking this pledge and kicking off a national campaign against Citizenship Amendment. Let's all take this pledge and invite another person to defend our constitution and boycott CAB based NRC. I begin with @pbhushan1 pic.twitter.com/82qKR9gnDW
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) December 15, 2019
We the people of India , having solemnly resolved to constitute India into a SOVEREIGN SOCIALIST SECULAR DEMOCRATIC REPUBLIC.( At Ambedkar’s abode . After reading the Preamble of our Constitution.) @ShashiTharoor @JhaSanjay @mathewmantony pic.twitter.com/OsFoagg3PI
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) December 15, 2019
बताते चले कि इस कानून के विरोध में देश भर के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं. इतना ही नहीं देश भर कई हिस्सों में हिंसा भी भड़क गई है जिसपर काबू पाने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इस कानून को लेकर बॉलीवुड भी बंटा दिखाई दे रहा है हालांकि सभी शांति के साथ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में इस बिल के खिलाफ 19 दिसंबर को प्रोटेस्ट हुआ जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल हुए.
CAA को लेकर हो रहे विरोध पर कांग्रेस नेता Shatrughan Sinha ने दिया ये बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)