फिल्ममेकर मुकेश छाबड़ा की बतौर डायरेक्टर पहली 'दिल बेचारा' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. इसे लेकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजा कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई आखिरी बातचीत के बारे में खुलासा किया है. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड कर लिया था और वह 34 साल के थे.


मुकेश छाबड़ा ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा,"उसने मुझे मेरे बर्थडे पर कॉल किया और हमने बात की. 27 मई को हमने लंबी बात की. उसने कहा था कि वह हमेशा मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं देता रहेगा, इसलिए उसने फोन किया था. यह इसके बारे में. लॉकडाउन की वजह से, हम कुछ महीनों तक नहीं मिले थे. काश मुझे पता होता कि वह दर्द में है."


मुकेश छाबड़ा ने कहा, "मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता था (सुशांत के डिप्रेशन के बारे में). काश मुझे पता होता. मुझे लगता है कि मुझे पता होना चाहिए था कि वह इतने तनाव और दर्द से गुजर रहा है."


मुकेश ने यह भी खुलासा किया कि सुशांत ने स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही फिल्म के लिए हां बोल दिया था. ऐसा उसने अच्छे नेक काम करने के चलते किया. यह फिल्म पॉपुलर 'नोवेल द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' पर आधारित है.


सुशांत के सुसाइड की खबर मिलने का पल


सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुनने के पल को याद करते हुए मुकेश ने कहा, "पता चलते ही मैं भागा(सुशांत के घर) मेरे पैरेंट्स और मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. मैं हैरान थान और मैं अब तक हैरान हूं."


उन्होंने कहा कि उन्हें याद ही नहीं की किसने उन्हें कॉल करके इसके बारे में बताया, लेकिन उन्हें सैकड़ों मैसेज आए थे. मुकेश ने कहा,"मैं एयरपोर्ट था, क्योंकि मेरी मम्मी दिल्ली से आई थीं और मुझे कार में पता चला. मैंने अपनी मां को घर छोड़ा और तुरंत सुशांत के घर पहुंचा."


रिलीज डेट सुनकर खुश थे सुशांत


मुकेश ने कहा कि सुशांत को पता था कि 'दिल बेचारा' डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है और वह इसे जानकर काफी खुश था. "हमने मार्केटिंग प्लान के बारे में भी चर्चा की थी."


एकता कपूर के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर लगी आग, कोई हताहत नहीं