बॉलीवुड सिंगर मुकेश ने अपने मधुर गीतों और अपनी सुरीली आवाज से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई. मुकेश दर्द भरे नगमों के बेताज बादशाह थे. ना केवल उनके गाए गीतों में संवेदनशीलता झलकती है, बल्कि निजी जिंदगी में भी वो बेहद संवेदनशील इंसान थे. जो दूसरों के दुख दर्द को अपना समझकर उन्हें दूर करने की कोशिश में लग जाते थे. बॉलीवुड के एवरग्रीन सिंगर मुकेश का आज जन्मदिन है. भले ये सिंगर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनके गाने उनकी यादों के रूप में हमारे बीच हमेशा मौजूद रहेंगे.





आपको बता दें, उनके पोते नील नितिन मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुकेश के जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, मुकेश के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए उनके फैंस से कहा कि, 22 जुलाई को मेरे दादा, मुकेश जी की जयंती मना रहे हैं. मेरे पिता नितिन मुकेश के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव रहेंगे. हम आप सभी के साथ जुड़ना पसंद करेंगे. गाने गाएं और कुछ कहानियां सुनाएं. आप सभी का 6 से 7 बजे तक स्वागत है. वहां आप सभी से मुलाकात होगी.’





आपको बता दें, मुकेश ने कई शानदार फिल्मों के गीत अपनी खूबसूरत आवाज में गाए और उनको अमर कर दिया. जन्मदिन के इस मौके पर आज हम आपको मुकेश के कुछ खास गानों से रूबरू करवाते हैं.


फिल्म कभी-कभी



अमिताभ बच्चन और राखी की फिल्म ‘कभी-कभी’ का गाना ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ मुकेश के गानों में से सबसे ज्यादा पॉपुलर सॉन्ग में से एक है. ये फिल्म साल 1976 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण यश चोपड़ा ने किया और इसमें अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर, नीतू सिंह और सिमी गरेवाल समेत कलाकार शामिल थे.


फिल्म आनंद (1971)



साल 1971 में आई फिल्म आनंद का गाना ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ में मुकेश ने राजेश खन्ना को अपनी आवाज दी थी. ये राजेश खन्ना के पसंदीदा गानों में से एक था. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी थे. इस फिल्म के मुख्य कलाकार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन हैं. इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा फिल्मफेयर भी मिला था.


फिल्म आवरा



राजकपूर की इस फिल्म का टाइटल गाना ‘आवारा हूं’ आज भी काफी पॉपुलर है. इस गाने को गीतकार शैलेंद्र ने लिखा था. रिलीज होते ही ये गाना हिट हो गया था.


फिल्म शोर



साल 1972 में आई फिल्म शोर का का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाने को मुकेश और लता मंगेशकर ने गाया था. दोनों की मधुर आवाज ने इस गाने की खूबसूरती बढ़ा दी. आज भी ये गाना आपके दिल को छू लेगा. इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण मनोज कुमार ने किया था.


फिल्म मिलन



इस फिल्म का गाना ‘सावन का महीना’ को मुकेश ने अपनी आवाज देकर और भी खास बना दिया. इसे गीतकार आनंद बक्क्षी ने लिखा था. वहीं, लक्ष्मीकात प्यारेलाल ने इसे अपने संगीत से सजाया था. इस फिल्म का निर्देशन अदुर्थी सुब्बा राव ने किया. ये फिल्म तेलुगू फिल्म मोगा मानसुलु की रीमेक थी. फिल्म में सुनील दत्त, नूतन, जमुना, प्राण और देवेन वर्मा मुख्य किरदार में थे.