Mukesh Khanna On Pathaan Besharam Rang Song: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' रिलीज से पहले इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में पठान के लेटेस्ट सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इस गाने में शाहरुख के साथ नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक ड्रेस को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. दीपिका की इस औरेंज रंग की ड्रेस को आपत्तिजनक करार दिया जा रहा है. इस बीच अब इस विवाद को लेकर दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा है.


'बेशर्म रंग' गाने को लेकर मुकेश खन्ना ने दिया रिएक्शन


छोटे पर्दे के फेमस शो शक्तिमान के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने पर छिड़े विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा है कि- 'केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) इस गाने में कथित अश्लीलता होने के बावजूद कैसे पास कर सकता है. मुझे लगता है की हमारी फिल्म इंडस्ट्री चरमरा गई है.यह अश्लीलता का मामला है, इसका किसी धार्मिक समस्या से कोई लेना देना नहीं है.


सेंसर बोर्ड को कोई सुप्रीम कोर्ट नहीं जो, इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई जा सकती. हमारा देश कोई स्वीडन और स्पेन नहीं हैं, जो हर चीज की इजाजत देगा.सेंसर बोर्ड का काम ये तय करना है कि वे ऐसी फिल्मों को पास न करें जो किसी की आस्था और युवाओं को भटकाने के काम करें. यह गाना युवाओं का दिमाग खराब कर सकता है. सेंसर ऐसा कैसे कर सकता है क्या उन्होंने  जानबूझकर इस ड्रेस को नहीं देखा.'



विवाद के बीच हिट 'बेशर्म रंग'


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने को लेकर आचोलना व्यक्ति की है. इस गाने में दीपिका पादुकोण के जरिए औरेंज कलर की ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई. इसके बाद सोशल मीडिया पर पठान को बायकॉट किया जाने लगा. हालांकि विवाद के बीच 'पठान' का 'बेशर्म रंग' गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. रिलीज के 4 दिन बाद शाहरुख खान और दीपिका के इस गाने ने 68 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. जबकि ये गाना चौथे नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है.


यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: 'और भी जरूरी मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए', 'बेशर्म रंग' की सिंगर ने 'पठान' विवाद पर तोड़ी चुप्पी